- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- डॉ प्रशांत श्रीधर बोकारे गोंडवाना...
डॉ प्रशांत श्रीधर बोकारे गोंडवाना विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त
डिजिटल डेस्क, मुंबई। डॉ प्रशांत श्रीधर बोकारे को गडचिरोली स्थित गोंडवाना विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है। राज्यपाल और कुलाधिपति भगतसिंह कोश्यारी ने डॉ बोकारे की नियुक्ति की घोषणा की। उन्हें पांच साल के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है। बोकारे इससे पहले छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में स्थित ओपी जिंदल विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग में प्रोफेसर और डीन के पद पर तैनात थे। पिछले साल 7 सितंबर को गोंडवाना विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ नामदेव कल्याणकर का कार्यकाल खत्म होने के बाद से ही यह पद रिक्त था। फिलहाल रामटेक स्थित कविकुलगुरू कालीदास संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर श्रीनिवास वरखेडी को गोंडवाना विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया था। डॉ बोकारे ने सांगली स्थित वालचंद इंजीनियरिंग कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है। इसके बाद वे नागपुर के वीआरसीई से मास्टर इंजीनियरिंग की डिग्री और आईआईटी गुआहाटी से पीएचडी पूरी की। डॉ बोकारे ने इससे पहले वर्धा के सेवाग्राम स्थित बापूराव देशमुख इंजीनियरिंग कॉलेज और रुंगटा इंजीनियरिंग और तकनीकी कॉलेज में प्रोफेसर और प्राचार्य के पद पर काम कर चुके हैं। कुलपति के चुनाव के लिए राज्यपाल ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति दिलीप भोसले की अध्यक्षता में समिति गठित की थी। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट इंदौर के संचालक प्रोफेसर हिमांशू राय और महाराष्ट्र के प्रधान सचिव ओम प्रकाश गुप्ता इस समिति के सदस्य थे।
Created On :   8 Dec 2021 9:18 PM IST