धान की रोपाई करते  समय हुआ हादसा

Driver dies after being crushed under tractor in the field
धान की रोपाई करते  समय हुआ हादसा
खेत में ट्रैक्टर के नीचे दबने से चालक की मौत धान की रोपाई करते  समय हुआ हादसा

डिजिटल डेस्क सतना। उचेहरा थाना अंतर्गत पोंड़ी-गरादा में धान की रोपाई के लिए खेत बनाते समय ट्रैक्टर पलटने से चालक की जान चली गई, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि राजेश्वर सिंह पटेल पुत्र स्व. सुंदरलाल सिंह 36 वर्ष, सोमवार दोपहर को खेत में ट्रैक्टर चला रहे थे, तभी लगभग 2 बजे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे चालक नीचे दब गया। इस दौरान मौके पर मौजूद युवक के छोटे भाई ने तुरंत उसे निकालने का प्रयास किया, मगर नाकाम रहा। फिर परिजनों और अन्य लोगों को एकत्र कर काफी मशक्कत के बाद राजेश्वर को बाहर निकालकर फौरन उचेहरा अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने देखते ही युवक को मृत घोषित कर दिया। तब पुलिस द्वारा पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

Created On :   10 Aug 2021 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story