अपने ही ट्रक में दबने से ड्राइवर की मौत 

Driver dies after being hit in his own truck
अपने ही ट्रक में दबने से ड्राइवर की मौत 
अपने ही ट्रक में दबने से ड्राइवर की मौत 

डिजिटल डेस्क  सतना। मैहर थाना क्षेत्र में अपने ही ट्रक नंबर- यूपी- ७० बीटी ४७०७ में दबने से ३८ वर्षीय ऋषि यादव पिता मनबहोर निवासी गुढ़ (रीवा) की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बुधवार को सुबह सवा ६ बजे ट्रक सीमेंट से लोड होकर सीमेंट फैक्ट्री के गेट नंबर -२ से बाहर निकला। गेट के बाहर ढाल पर ट्रक बिगड़ गया। ड्राइवर बिगड़े ट्रक को बनाने के लिए ट्रक के नीचे था,इसी बीच लोड ट्रक चल पड़ा। इसी बीच ट्रक की चपेट में आने से ड्राइवर  ऋषि यादव की मौत हो गई।           
  इनोवा की चपेट में आने से बाइक सवार छात्र की मृत्यु   गाड़ी जब्त, ड्राइवर फरार 
 शहर के अंदर नेशनल हाइवे में तेज रफ्तार इनोवा नंबर- एमपी ०४ सीई ००१८ की चपेट में आने से बाइक सवार छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने इनोवा जब्त कर ली है। चालक फरार है। बताया गया है कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पेप्टेक सिटी के पास बुधवार को सुबह १० बजे ये हादसा उस वक्त हुआ जब बाइक नंबर एमपी १९ एमबी ५०३८ में सवार २१ वर्षीय छात्र वीरेन्द्र साहू नागौद की ओर से विराटनगर जा रहा था। बताया गया है कि मृतक वीरेन्द्र साहू पिता अच्छेलाल मूलत: पन्ना जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र पहाड़ी खेरा का रहने वाला है और यहां विराट नगर में किराए का मकान लेकर इंजीनियरिंग कॉलेज में इलेक्ट्रानिक्स द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। हादसे में चपेट में आई बाइक उसके पड़ोसी कमलेश चौधरी की बताई गई है। 

Created On :   9 Jan 2020 1:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story