चालक ने रिवर्स किया बस चपेट में आए क्लीनर की मौत

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
 चालक ने रिवर्स किया बस चपेट में आए क्लीनर की मौत

विजयराघवगढ़ थाना के ग्राम भैंसवाही-टिकरिया बस स्टेंड की घटना
डिजिटल डेस्क  कटनी ।
विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के भैंसवा-ग्राम टिकरिया में बस के नीचे दबकर क्लीनर की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करने के साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी अनुसार गया प्रसाद साहू पिता चुटी बाबा साहू निवासी भैंसवाही बस में क्लीनर था। सोमवार को भैंसवाही टिकरिया बस स्टेंड पर जब क्लीनर बस के पीछे खड़ा था उसी दौरान चालक ने वाहन रिवर्स कर दिया और क्लीनर बस की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हालाकि पहले पुलिस को चालक द्वारा यह जानकारी दी जाती रही कि बस अचानक पीछे लुडकऩे लगी जिससे युवक चपेट में आ गया लेकिन पूछताछ के दौरान आखिरकार उसने सच उगल दिया। लापरवाही पूर्वक घटना कारित करने वाले आरोपी चालक को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने बस भी जब्त कर थाने में खड़ी करवाया लिया है। वहीं मृतक का शवपरीक्षण विजयराघवगढ़ अस्पताल में कराने उपरंात अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सांैप दिया। मर्ग प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने विवेचना में लिया है।
 

Created On :   21 Jan 2020 1:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story