- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- एटीएम मशीन में पैसे भरने गया...
एटीएम मशीन में पैसे भरने गया ड्राईवर 82 लाख लेकर फरार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। एटीएम मशीन में पैसे भरने गई गाड़ी का ड्राइवर 82 लाख रुपयों के साथ फरार हो गया है। मामला नई मुंबई के उल्वे इलाके का है। गाड़ी में मौजूद गार्ड और दूसरे कर्मचारी एक एटीएम में पैसे डाल रहे थे इसी दौरान आरोपी गाड़ी लेकर भाग निकला। पुलिस आरोपी को तलाश में जुटी हुई है।पैसे लेकर फरार हुए ड्राइवर का नाम संदीप दलवी है। नई मुंबई के सेक्टर 19 में स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में पैसे भरने एक कैश वैन गई थी। एटीएम में डालने के लिए दो करोड़ रुपए लाए गए थे। इसमें से एक करोड़ 18 लाख रुपए लेकर बैंक के कर्मचारी एटीएम मशीन में भरने गए। इस दौरान सुरक्षा गार्ड का ध्यान भटकाकर कैशवैन में अकेला बैठा ड्राइवर दलवी गाड़ी के साथ भाग निकला। दलवी गाड़ी लेकर सीबीडी इलाके में स्थित अपोलो अस्पताल के पास गाड़ी छोड़ी और उसमें रखे 82 लाख रुपए लेकर भाग निकला। सूचना मिलने के बाद एनआरआई पुलिस स्टेशन में आरोपी ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। आरोपी किस ओर भागा यह जानने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी की मदद ली जा रही है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के बारे में कुछ सुराग मिले हैं। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
केवाईसी अपडेट करने के बहाने बुजुर्ग महिला से ठगी
उधर एक बुजुर्ग महिला पत्रकार को साइबर ठग ने जानकारी (केवाईसी) हासिल करने के नाम पर 49 हजार रुपए का चूना लगा दिया। मुंबई के खार इलाके में रहने वाली 66 वर्षीय शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को उन्हें मोबाइल पर एक संदेश आया। ऐसा लग रहा था कि संदेश सिमकार्ड प्रदाता कंपनी की ओर से भेजा गया है। संदेश में लिखा गया था कि खुद से जुड़ी जानकारी उपलब्ध न कराए जाने के चलते उनका सिमकार्ड बंद कर दिया गया है। इसके बाद खुद को सिमकार्ड कंपनी का कर्मचारी बताने वाले एक व्यक्ति ने महिला को फोन किया और ऑनलाइन केवाईसी की बात कही। आरोपी ने महिला को कहा कि उन्हें अपने मोबाइल में क्विक सपोर्ट नाम का ऐप लाउनलोड कर 10 रुपए का भुगतान करना होगा। महिला ने ऐसा ही किया लेकिन अगले कुछ मिनटों में उनके खाते से तीन बार में 49 हजार 2 रुपए ट्रांसफर कर लिए गए। महिला ने आरोपी को उसी नंबर पर फोन किया तो उसने फिर महिला को यह कहते हुए झांसा देने की कोशिश की कि पैसे वापस पाने के लिए उन्हें कुछ और शुरूआती भुगतान करना होगा। महिला को ठगी का एहसास हो गया तो उन्होंने फोन काट दिया और मामले की शिकायत खार पुलिस स्टेशन में की। ठगी के लिए इस्तेमाल मोबाइल और बैंक खाते के सहारे पुलिस आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। इसी तरह के एक मामले में ठाणे के कोपरी इलाके में रहने वाले व्यक्ति के खाते से केवाईसी अपडेट करने का झांसा देकर ठग ने 5 लाख 40 हजार रुपए उड़ा लिए। शिकायत के बाद कोपरी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Created On :   14 April 2022 7:40 PM IST