आउटर एरिया के स्टेशन मास्टर अब बुक नहीं करेंगे रिजर्वेशन टिकट, DRM ने लिए कई हितकारी निर्णय

DRM takes important decision regarding the benefit of employees
आउटर एरिया के स्टेशन मास्टर अब बुक नहीं करेंगे रिजर्वेशन टिकट, DRM ने लिए कई हितकारी निर्णय
आउटर एरिया के स्टेशन मास्टर अब बुक नहीं करेंगे रिजर्वेशन टिकट, DRM ने लिए कई हितकारी निर्णय

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलॉईज यूनियन की चतुर्थ मंडलीय स्थाई वार्ता तंत्र की गुरुवार को बैठक आयोजित की। इस बैठक में मंडल रेल प्रबंधक डॉ. मनोज सिंह, एडीआरएम दिनेश चंद्र, अंजू मोहनपुरिया, सुप्रकाश व अन्य अधिकारियों ने यूनियन की मांगों पर विचार करते हुए रेल कर्मचारियों के पक्ष में कई हितकारी निर्णय लिए। जिसमें सबसे पहले यह तय किया गया कि अब आउटर एरिया के स्टेशन मास्टर्स रिजर्वेशन टिकट की बुकिंग नहीं करेंगे, जिसमें सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए पुराने आदेश को निरस्त किया गया।

यूनियन के मंडल सचिव नवीन लिटोरिया व मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला ने बताया कि बैठक में टिकट चैकिंग स्टाफ को शीघ्र ही सीयूजी सिम देने पर सहमति प्रदान की गई। वहीं टिकट चैकिंग स्टाफ को केटीई से केएमजेड जाने एवं आने पर कनवेंस अलाउंस देने, चालक एवं गार्डों को नए 945 वॉकी-टॉकी खरीद कर वितरित करने, सतना के गार्डों का लिंक एक माह के भीतर शुरु करने, एसएंडटी स्टाफ के सुपरवाइजर्स को साप्ताहिक रेस्ट देने,  एसटीएम कैडर की डयूटी लिस्ट एवं कैडर री-स्ट्रक्चरिंग जल्द करने के निर्देश जारी किए गए। साथ ही सभी विभागों के ओवर टाइम का भुगतान अगले माह तक करने का आश्वासन दिया गया। वाणिज्य वाणिज्य में सीसीआई के 32 पदों को बढ़ाकर 36 करने पर सहमति बनी।

कुलियों को बोझ समझ रहा है रेल मंत्रालय
पदोन्नति के लिए लोको आंदोलन करेंगे कुली, सितम्बर के पहले सप्ताह में जंग छेड़ने हुई तैयारी लगता है यात्रियों का बोझा उठाने वाले कुलियों को रेल मंत्रालय ने बोझ समझ लिया है इसलिए कुलियों को पदोन्नति व  अन्य लाभ देने से मंत्रालय कतरा रहा है। यह बात गुरुवार को डब्ल्यूसीआर लाइसेंस पोर्टर, श्रमिक ट्रेड यूनियन की बैठक में कुलियों ने कही। बैठक का आयोजन मुख्य रेलवे स्टेशन पर किया गया। इस अवसर पर यूनियन के महामंत्री जीशान अली ने बताया कि रेल मंत्रालय से पदोन्नति व अन्य सुविधाओं के लिए लंबे समय से मांग की जा रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मांगों के समर्थन में कुली भूख हड़ताल और धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं, लेकिन फिर भी सरकार ने उनकी मांगें अभी तक नहीं मानी हैं। उन्होंने बताया कि जबलपुर रेलवे स्टेशन पर 98 कुली काम कर रहे हैं।

वहीं यूनियन के अध्यक्ष रामलखन यादव ने बताया कि वर्ष 2008 में तात्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करने वाले हजारों कुलियों को रेलवे में पक्की नौकरी दी थी और उन्हें ग्रुप-डी में शामिल किया था। बैठक में यूनियन के नंदलाल यादव, चुन्नीलाल वर्मा, टोनी गुप्ता, पंचुराम गुप्ता, शिवलाल प्रजापति, गणेश गुल्हानी आदि ने कहा कि एक तरह पिछले एक दशक से रेल मंत्रालय कुलियों के साथ अन्याय कर रहा है, वहीं दूसरी ओर स्टेशन पर बैटरी चलित गाड़ियां चलने, रोलर वाले ट्रॉली बैग और एस्केलेटर्स की वजह से कुलियों को काम मिलना कम होता जा रहा है, जिसकी वजह से उनके सामने परिवार की जीविका चलाने की संकट गहरा रहा है। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए अखिल भारतीय संस्था के आव्हान पर सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह में आंदोलन किया जाएगा।

Created On :   31 Aug 2018 1:49 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story