सड़क दुर्घटना रोकने ड्रोन-सेटेलाईट का होगा इस्तेमाल, ड्राइवर की गलती से गई विनायक मेटे की जान

Drone-satellite will be used to prevent road accident
सड़क दुर्घटना रोकने ड्रोन-सेटेलाईट का होगा इस्तेमाल, ड्राइवर की गलती से गई विनायक मेटे की जान
विधान सभा सड़क दुर्घटना रोकने ड्रोन-सेटेलाईट का होगा इस्तेमाल, ड्राइवर की गलती से गई विनायक मेटे की जान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई पुणे एक्सप्रेस वे पर इंटेलिजेंट ट्रैफिक सिस्टम लगाया जाएगा, जिससे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट के जरिए लेन बदलने वाले ट्रेलर की तुरंत जानकारी मिल सके और उसके चालक पर कार्रवाई की जा सके। इसके लिए सैटेलाइट और ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा।शिवसंग्राम संगठन के अध्यक्ष और पूर्व विधान परिषद सदस्य विनायक मेटे की सड़क हादसे में मौत के मुद्दे पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि दुर्घटना की सही जगह पता न लगने के चलते मेटे को अस्पताल पहुंचाने में देरी हुई। इसलिए ऐसी तकनीक विकसित की जाएगी जिससे दुर्घटनास्थल की सटीक जानकारी मिल सके। इसके अलावा मुंबई पुणे एक्सप्रेस वे पर चौथी लेन बनाने पर भी विचार किया जाएगा। फडणवीस ने कहा कि मेटे का ड्राइवर बार-बार अपना बयान बदल रहा है। लेकिन ऐसा लगता है कि उसने दूसरे लेन से गुजर रहे ट्रेलर को ओवरटेक करने की कोशिश की। सामने भी वाहन था इसलिए अंदाजा चूक गया और कार का वह हिस्सा जिस तरफ मेटे बैठे थे ट्रेलर से टकरा गया। मेटे को जब अस्पताल ले जाया गया उनकी मौत हो चुकी थी। 

फिलहाल इस मामले की जांच सीआईडी कर रही है। इसके अलावा मेटे को हादसे के बाद मदद मिलने में कोई कमी रह गई क्या इसकी जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी। इस मामले में किसी की गलती सामने आई तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। चर्चा में विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार, कांग्रेस की वर्षा गायकवाड और बालासाहेब थोरात भी शामिल हुए। 

विधायकों के ड्राइवरों को प्रशिक्षण

सड़क हादसे में मेटे के निधन के बाद अब राज्य के सभी विधायकों के ड्राईवरों को परिवहन विभाग की मदद से प्रशिक्षण दिया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने बताया कि बुधवार को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक मुंबई स्थित यशवंत राव चव्हाण प्रतिष्ठान में सड़क हादसे से बचने के गुर सिखाए जाएंगे। सभी विधायकों से अपील की गई है कि वे प्रशिक्षण के लिए अपने ड्राइवरों को जरूर भेजें। 

Created On :   22 Aug 2022 8:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story