- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ड्रॉप एंड गो.. यात्रियों को उतार कर...
ड्रॉप एंड गो.. यात्रियों को उतार कर जाने की व्यवस्था, रूकने की नहीं

डीआरएम के निर्देश पर स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण करने पहुँचे सीनियर डीसीएम ने यात्रियों को दी समझाइश
डिजिटल डेस्क जबलपुर । स्टेशन का ड्रॉप एंड गो.. एरिया यात्रियों को उतार कर जाने के लिए होता है.. वाहन खड़ा कर सामान लेकर उन्हें स्टेशन तक छोडऩे जाने के लिए... यह समझाइश रविवार को सीनियर डीसीएम विश्वरंजन ने मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 1 के बाहर सर्कुलेटिंग एरिया के निरीक्षण के दौरान ड्रॉप एंड गो एरिया में खड़े वाहन चालकों से कही.. उन्होंने ड्रॉप एंड गो एरिया में वाहन लेकर खड़े लोगों को वाहन स्टैंड में वाहन पार्क करने की सलाह दी। दरअसल पिछले दिनों जबलपुर रेल मंडल की रेल उपभोगकर्ता सलाहकार समिति की बैठक में सदस्यों ने रेलवे स्टेशन के बाहर ड्रॉप एंड गो में अवैध वसूली रोकने और यात्रियों के साथ अभ्रद व्यवहार किए जाने के संबंध में डीआरएम से शिकायतें की थीं। जिसकी हकीकत जानने के लिए डीआरएम ने सीनियर डीसीएम को मुख्य स्टेशन भेजा था।
2 मिनट से ज्यादा रुकने का नियम नहीं, फिर हो सकती है कार्रवाई
जानकारी के अनुसार सीनियर डीसीएम श्री रंजन ने करीब एक घंटे तक ड्रॉप एंड गो एरिया पर नजर रखी, जिसमें उन्होंने देखा कि लोग यात्रियों को उतारने के बाद वाहनों को लॉक करने के बाद उनके बैग लेकर स्टेशन के बाहर तक छोडऩे जा रहे हैं, कुछ लोग तो आधे घंटे तक वापस ही नहीं लौटे। करीब एक घंटे तक जायजा लेने के बाद वो मौके पर पहुँचे और वाहन चालकों को ड्रॉप एंड गो एरिया के नियम समझाए। जिसमें उन्होंने बताया कि वाहन चालकों को नियमानुसार 2 मिनट का समय यात्री और बैगेज उतारने के लिए मिलता है, उसके बाद जबरन वाहन खड़ा रखने पर वाहन स्टैंड संचालक ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी कर सकते हैं। जिसे वो जबरन वसूली बता रहे हैं।
दिव्यांगों का रिजर्व एरिया भी नहीं बख्शा
उन्होंने देखा कि यात्रियों को छोडऩे के लिए आए लोगों ने ड्रॉप एंड गो एरिया के साथ दिव्यांगों के लिए रिजर्व एरिया को भी नहीं छोड़ा, वहाँ भी वाहन पार्क करने के बाद लॉक लगाकर गायब हो गए। इस तरह के वाहनों पर वाहन स्टैंड के कर्मचारियों ने टायर लॉक लगाकर कार्रवाई की।
Created On :   21 Dec 2020 2:18 PM IST