रीठी में नशे का धंधा, 370 सीसी कफ सीरप जब्त - मेडिकल स्टोर संचालक के घर पर रखा था जखीरा, आरोपी गिरफ्तार

Drug abuse in Reethi, 370 cc cuff syrup seized - Zakhira was kept at medical store operators house
 रीठी में नशे का धंधा, 370 सीसी कफ सीरप जब्त - मेडिकल स्टोर संचालक के घर पर रखा था जखीरा, आरोपी गिरफ्तार
 रीठी में नशे का धंधा, 370 सीसी कफ सीरप जब्त - मेडिकल स्टोर संचालक के घर पर रखा था जखीरा, आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क कटनी । पुलिस द्वारा नशा मुक्ति अभियान जिले भर में चलाया जा रहा है लेकिन मादक पदार्थों की बिक्री पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। मादक पदार्थों का कॉरीडोर बन चुके जिले में गांजा, अवैध शराब, सूखा नशा, कफ सिरप का गोरखधंधा चरम पर है। रीठी में पुलिस ने मेडिकल संचालक को 410 शीशी कफ सिरप सहित गिरफ्तार किया है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व ड्रग विभाग की टीम जांच करने रीठी थाने पहुंची थी लेकिन यहां कफ सिरप बिक्री से अनजान रहे।
दुकान से 40, घर से 370 शीशी जब्त

मुखबिर की सूचना पर रीठी टीआई रोहित यादव ने शनिवार की देर शाम पोस्ट ऑफिस तिराहा रीठी में संचालित हरिओम मेडिकल दुकान में दबिश देकर 40 शीशी कफ सिरप जब्त किया था। वहीं मेडिकल संचालक संचालक राजकुमार पटेल पिता राधामोहन पटेल के घर की तलाशी के दौरान यहां से पुलिस को बोरी में 370 शीशी कफ सिरप मिली थी। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के कब्जे से जब्त कफ सिरप की कीमत 44 हजार 400 रुपए है। उक्त मेडिकल संचालक बिना डॉक्टर के पर्चे के ही नशा करने वाले युवकों, बच्चों को 200 रुपए प्रति शीशी के हिसाब से कफ सिरप बेचता था। आरोपी के विरुद्ध धारा 8, 21, 22, एनडीपीएस एक्ट, 5/13 मप्र ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध करने के साथ ही उसे गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया गया।
स्रोत का पता नहीं लगा पाई पुलिस
गौरतलब है कि तीन माह पहले भी रीठी के श्मसान घाट के समीप एक महिला के कब्जे से 140 शीशी कफ सिरप जब्त कर पुलिस ने कार्रवाई किया था। पूछताछ में महिला ने पुलिस को बताया था कि कटनी से एक एमआर द्वारा उसे कफ सिरप की सफलाई की जाती है लेकिन आज तक पुलिस स्रोत का पता नहीं लगा पाई। रीठी में यह दूसरी कार्रवाई है लेकिन यहां भी पुलिस आरोपी से यह नहीं उगलवा पाई कि वह कफ सिरप लाता कहां से था या कौन सप्लाई करता था।
 

Created On :   28 Dec 2020 5:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story