- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ड्रग्स फैक्टरी चलाने वाला सोनू पठान...
ड्रग्स फैक्टरी चलाने वाला सोनू पठान गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। डोंगरी ड्रग्स फैक्टरी मामले में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई के डोंगरी इलाके में ड्रग्स की फैक्टरी चलाने के मामले में फरार जमन हिदायतुल्ला खान उर्फ सोनू पठान को गिरफ्तार कर लिया है। कई महीनों से फरार सोनू को गुप्त सूचना के आधार पायधुनी इलाके से जाल बिछाकर रात को एक बजे गिरफ्तार किया गया। पिछले छह महीने से एसीबी उसे पूछताछ के लिए समन भेज रही थी लेकिन वह हाजिर नहीं हुआ। इस साल फरवरी महीने में एनसीबी ने मुंबई के डोंगरी इलाके में दाऊद गिरोह से जुड़े लोगों द्वारा चलाई गई ड्रग्स की फैक्टरी का खुलासा किया था। यहां से 12 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद की गई थी। इस मामले में चिंकू पठान और आरिफ भुजवाला नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। दोनों से पूछताछ के बाद मामले में सोनू पठान का नाम सामने आया था। इसके बाद से ही एनसीबी उसकी तलाश में जुटी हुई थी।
रविवार रात एनसीबी को सूचना मिली कि पठान अपने दोस्त से मिलने पायधुनी इलाके में आने वाला है जिसके जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे की अगुआई में जाल बिछाकर उसे दबोचा गया। सोनू पठान की इकरा कुरैशी नाम की एक महिला ड्रग तस्कर की गिरफ्तारी के मामले में भी तलाश थी। इकरा को एनसीबी ने ड्रग्स के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा ड्रग्स की तस्करी करने वाले आसिफ शेख और प्रणव शाह नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Created On :   5 July 2021 7:32 PM IST