किराना दुकान के पास बेच रहा था नशीले इंजेक्शन - रांझी पुलिस ने आरोपियों को दबोचा, 30 नग इंजेक्शन जब्त 

Drug injection was being sold near grocery store - Ranjhi police nabbed the accused, seized 30 nos.
किराना दुकान के पास बेच रहा था नशीले इंजेक्शन - रांझी पुलिस ने आरोपियों को दबोचा, 30 नग इंजेक्शन जब्त 
किराना दुकान के पास बेच रहा था नशीले इंजेक्शन - रांझी पुलिस ने आरोपियों को दबोचा, 30 नग इंजेक्शन जब्त 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान रांझी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ा पत्थर के पास एक किराना दुकान के पीछे नशीले इंजेक्शन बेचने वाले 2 आरोपियों को दबोच कर उनके कब्जे से 30 नग नशीले इंजेक्शन व 15 सिरिंज जब्त की है। पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वे नशे के इंजेक्शन कहाँ से लाते थे। इस संबंध में टीआई आर के मालवीय ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बड़ा पत्थर स्थित मेजर किराना स्टोर के पीछे नशीले इंजेक्शन बेचे जा रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी की तो वहाँ खड़े दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस ने अशोक चौधरी व गोलू उर्फ राहुल मिश्रा को पकड़कर तलाशी लेते हुए उनके पास से पॉलीथिन में फेनेरामाईन मैलेट इंजेक्शन आई एविल 10 एमएल वाले 8 नग, लीजेसिक इंजेक्शन 2 एमएल वाले 8 नग, 8 डिस्पोजल सिरिंज तथा राहुल मिश्रा से अपने हाथ में ली हुई पॉलीथिन में फेनेरामाईन मैलेट इंजेक्शन आई एविल 10 एमएल वाले 7 नग, लीजेसिक इंजेक्शन 2 एमएल वाले 7 नग, 7 डिस्पोजल सिरिंज बरामद कर धारा 328 एवं 5/13 ड्रग्स कंट्रोल एक्ट एवं 18 सी औषधि एवं प्रशासन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   24 Feb 2021 3:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story