नशीली दवा से लोड मिनी ट्रक पकड़ा गया - चालक, खलासी फरार, भोपाल से रवाना हुई थी खेप

Drug-loaded mini truck caught - driver, Khalasi absconding, consignment left from Bhopal
नशीली दवा से लोड मिनी ट्रक पकड़ा गया - चालक, खलासी फरार, भोपाल से रवाना हुई थी खेप
नशीली दवा से लोड मिनी ट्रक पकड़ा गया - चालक, खलासी फरार, भोपाल से रवाना हुई थी खेप

डिजिटल डेस्क सतना। मेडिकल नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कोलगवां पुलिस ने 18 लाख की कफ सिरप समेत मिनी ट्रक पकड़ लिया, लेकिन चालक और खलासी भाग निकले, जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। टीआई मोहित सक्सेना ने बताया कि शुक्रवार शाम को मिनी ट्रक क्रमांक एमपी-04 जीए-6917 में कफ सिरप की बड़ी खेप तस्करी कर लाए जाने की सूचना मिली थी, जिस पर अपनी टीम के साथ घेराबंदी में जुट गए। इसी दौरान रामटेकरी में जेल रोड के पास संदिग्द्ध ट्रक दिखाई दिया, जिसे रोकने के लिए पुलिसकर्मी जब आगे बढ़े तो चालक और खलासी गाड़ी छोड़कर चम्पत हो गए। मौके पर पहुंचकर ट्रक की सघन तलाशी लेने पर 102 पेटी (12 हजार 240 शीशी) ऑनरेक्स कफ सिरप लोड मिला, जिसकी कीमत 18 लाख 36 हजार रूपए आंकी गई। वहीं मिनी ट्रक की कीमत 15 लाख रूपए निकाली गई है। मौके से सिरप की खरीदी-बिक्री और परिवहन से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं मिले, लिहाजा माल और ट्रक को थाने लाकर फरार चालक, खलासी व मालिक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21, 22 का अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया। प्रारंभिक जांच में भोपाल से सिरप लोडकर ट्रक के सतना आने की बात पता चली है। माल मंगाने वाले और सप्लायर तक पहुंचने के लिए फरार चालक और खलासी का पकड़ा जाना बेहद जरूरी है, जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है तो वाहन मालिक को गिरफ्तार करने के लिए भोपाल पुलिस से संपर्क किया जा रहा है। ट्रक में एमएस अशोक एंड कंपनी सुभाष चौक सतना के साथ ही मोबाइल नंबर लिखा कागज मिला है, जिसकी तस्दीक के लिए टीम रवाना कर दी गई है। 
 

Created On :   7 March 2020 9:59 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story