- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- जरुरी दवाओं की आड़ में बेच रहे थे...
जरुरी दवाओं की आड़ में बेच रहे थे नशीली गोलियां- पुलिस के हत्थे चढ़े पिता-पुत्र
डिजिटल डेस्क सतना। लॉकडाउन के बीच जरुरी दवाओं की बिक्री में छूट का दुरुपयोग करते हुए नशीली गोलियां बेचने के आरोप में सिटी कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की दोपहर कंसल मेडिकल स्टोर के संचालक धमेन्द्र अग्रवाल पिता जगदीश (52) और बेटे शशंाक अग्रवाल को मध्यप्रदेश ड्रग कंट्रोल अधिनियम की धारा-5/13 के तहत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मेडिकल शॉप में नशीली गोलियों के 15 पत्ते भी बरामद कर जब्त किए हैं।
ऐेसे आए पकड़ में
पुलिस ने बताया कि गुरुवार की दोपहर सिटी कोतवाली के टीआई संतोष तिवारी को मुखबिर से इस आशय की खबर मिली कि नवदुर्गा चौक में संचालित कंसल मेडिकल स्टोर में नशीली गोलियों की बिक्री की जा रही है। टीआई ने मामले की खबर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी और रणनीति के तहत पुलिस का एक नकली ग्राहक नशीली गोलियां लेने के लिए मेडिकल शॉप पर पहुंच गया। नशीली गोलियों देकर शॉप के संचालक के बेटे शशंाक अग्रवाल ने पैसे काटे इसी बीच पुलिस ने दबिश दे दी। पुलिस ने संचालक समेत उसके बेटे को मेडिकल शॉप से गिरफ्तार कर लिया। मौके पर बुलाई गई मेडिकल टीम ने शॉप को सील कर दिया है।
Created On :   24 April 2020 7:42 PM IST