42 नग कफ सिरप एवं बिक्री के 9 हजार 300 रूपये  जब्त

Drug smuggler was selling banned cough syrup: Police caught
42 नग कफ सिरप एवं बिक्री के 9 हजार 300 रूपये  जब्त
नशे का तस्कर बेच रहा था प्रतिबंधित कफ सीरप : पुलिस ने दबोचा   42 नग कफ सिरप एवं बिक्री के 9 हजार 300 रूपये  जब्त

डिजिटल डेस्क जबलपुर। पनागर  पुलिस ने एक 19 वर्षीय युवक को भारी मात्रा में नशीले कफ सिरप के साथ उस वक्त धर दबोचा जब वह सिरप किसी ग्राहक को बेचने की फिराक में खड़ा था। पकड़े गए युवक से पूछताछ जारी है। कयास लगाया जा रहा है कि युवक अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर, गिरोह बनाकर कारनामे को अंजाम देता था। जिसके साथियों की तलाश भी की जा रही है। पुलिस ने बताया कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि कालाडूमर में एक युवक बोरी में प्रतिबंधित कफ  सिरप  बेचने के लिये खड़ा है, जो किसी ग्राहक का इंतजार कर रहा है । जिसके बाद सक्रिय पुलिस ने क्राइम ब्रांच के साथ दबिश देकर मौके से सोनू दाहिया उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम कालाडूमर पनागर को दबोच लिया। जो बोरी में 100 एमएल वाले 42 नग प्रतिबंधित सिरप ,कफ सिरप बिक्री के 9 हजार 300 रूपये पेंट की जेब में रखे मिला । सोनू दाहिया से 42 नग सिरप एवं 9 हजार 300 रूपये जब्त करते हुये आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई। 
 

Created On :   11 Aug 2021 3:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story