आर्थर रोड जेल में बाहर से फेंका गया ड्रग पुलिसकर्मी के हाथ लगा, दर्ज की एफआईआर 

Drug thrown from outside in Arthur Road Jail touched policeman, FIR lodged
आर्थर रोड जेल में बाहर से फेंका गया ड्रग पुलिसकर्मी के हाथ लगा, दर्ज की एफआईआर 
खुलासा आर्थर रोड जेल में बाहर से फेंका गया ड्रग पुलिसकर्मी के हाथ लगा, दर्ज की एफआईआर 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर की ऑर्थर रोड जेल में ड्रग्स फेंके जाने का मामला सामने आया है। जेल में पहरा दे रहे पुलिसकर्मी की सतर्कता के चलते यह मामला पकड़ा गया। जेल प्रशासन की ओर से की गई शिकायत के आधार पर एनएम जोशी मार्ग पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। जेलर नितिन वायाचल ने बताया कि 30 नवंबर को तड़के साढ़े चार बजे के करीब पहरा दे रहे कांस्टेबल अजय धुरी ने ऊपर से कुछ गिरने की आवाज सुनी। धुरी ने जाकर देखा तो बैरेक नंबर 11 के करीब एक प्लास्टिक की थैली गिरी दिखी। 

धुरी ने मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। इसके बाद थैली खोलकर देखी गई तो उसमें से 134 ग्राम चरस और करीब आधा दर्जन सफेद गोलियां मिलीं। बरामद पदार्थ प्लास्टिक की थैलियों के साथ छोटे बड़े सात गुब्बारों में भरे गए थे। जिस जगह ड्रग्स फेंकी गई थी उसके पास ही स्थित सेल में कई हाई प्रोफाइल विचाराधीन कैदी बंद हैं। मामले में जेल प्रशासन की ओर से मिली शिकायत के आधार पर एनएम जोशी मार्ग पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान के लिए जेल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जेलर नितिन वायाचल ने कहा कि कांस्टेबल की सतर्कता के चलते इस मामले का खुलासा हुआ इसके चलते उसे इनाम दिया जाएगा। 

दूसरी तरफ मुंबई पुलिस की एंटी नार्कोटिक्स सेल ने 1 करोड़ 12 लाख रुपए की हेरोइन बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सोमवार रात पौने 12 बजे के करीब मालवणी इलाके में आरोपियों को पकड़ कर उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से कुल 280 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। 

 

Created On :   6 Dec 2022 9:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story