बगैर लाइसेंस बेच रहा था औषधि - माल जब्त

Drug was sold without license - goods seized
बगैर लाइसेंस बेच रहा था औषधि - माल जब्त
बगैर लाइसेंस बेच रहा था औषधि - माल जब्त

डिजिटल डेस्क  कटनी। मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद ड्रग विभाग की नजर उस दुकान पर पड़ गई। जिस दुकान में दवाओं का कारोबार बगैर लाइसेंस के चल रहा था। शहर के बीचों-बीच शॉलीमार मार्केट में दुकानों की जांच करने अधिकारी टीम के साथ पहुंचे। मेसर्स शिवा ट्रेडिंग कंपनी के संचालक से जब दवा विक्रय के संबंध में लाइसेंस दिखाने को बोले तो वह विभाग के अधिकाकरियों को गुमराह करता रहा। जिसके बाद दुकान से सैंपलिंग के लिए दवा जब्त कर ली गई है।
दे रखी थी अनुमति
स्टेशन के समीप चल रही इस दुकान में कार्यवाही के बाद ड्रग विभाग के अफसर भी चर्चाओं में आ गए हैं। विभाग से जुड़े सूत्रों की मानें तो अप्रत्यक्ष रुप से इसकी अनुमति अफसरों ने ही दी थी। बाजार के अंदर चल रही दुकान में देरी से की गई कार्यवाही से यह बात साफ है कि अनुचित रुप से दवा बेचने वाले दुकानदारों के ऊपर अफसर हाथ रखे हुए हैं। इसके पहले जिला अस्पताल के सामने भी एक दुकान में दबिश दी गई थी। यहां पर भी बिना लाइसेंस के दवा
बेचने का काम किया जा रहा था।
आठ दिन में सात सैंपल
शहर में यह कार्यवाही पिछले आठ दिनों से चल रही है। इसके बावजूद ड्रग विभाग ऑल इज वेल का राग अलाप रहा है। आठ दिनों में महज सात दवाओं के ही सैंपल विभाग ले चुका है। इसके साथ सात कॉस्मेटिक सामग्री का भी सैंपल लिया है। एक तरफ अन्य जिलों में ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। वहीं
नशीली दवाओं के गढ़ के रुप में चर्चित कटनी में दिखावे की कार्यवाही हो रही है।
 

Created On :   25 Jan 2020 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story