कोल्हापुर में फार्म हाऊस में चल रही थी ड्रग्स फैक्टरी, वकील है मास्टर माईंड 

Drugs factory was running in the farm house in Kolhapur
कोल्हापुर में फार्म हाऊस में चल रही थी ड्रग्स फैक्टरी, वकील है मास्टर माईंड 
भांडाफोड़ कोल्हापुर में फार्म हाऊस में चल रही थी ड्रग्स फैक्टरी, वकील है मास्टर माईंड 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई पुलिस की एंटी नार्कोटिक्स सेल (एएनसी) ने कोल्हापुर के एक फार्महाउस से चलाई जा रही ड्रग्स फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। मामले में एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि मेफेड्रान (एमडी) बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कच्चे माल और मशीनों समेत 2 करोड़ 35 लाख रुपए का सामान बरामद किया है। पुलिस का दावा है कि राजकुमार राजहंस नाम का एक वकील इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड है जिसकी तलाश की जा रही है। मामले में गिरफ्तार आरोपियों के नाम क्रिस्टिना मैगलिन उर्फ आयशा उर्फ सिमरन और निखिल लोहार है। आयशा एक ड्रग पेडलर है जबकि लोहार उस फार्महाउस की निगरानी पर तैनात था जहां नशे की खेप तैयार हो रही थी। डीसीपी दत्ता नलावडे ने बताया कि शनिवार को सबसे पहले एएनसी की टीम ने क्रिस्टिना को बांद्रा से गिरफ्तार किया और उसके पास से 50 ग्राम मेफेड्रान बरामद किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि मुंबई के एक वकील ने उसे मेफेड्रान दी थी जिसे वह ग्राहकों तक पहुंचाने जा रही थी। क्रिस्टिना से मिली जानकारी के आधार पर एएनसी ने कोल्हापुर जिले के चांदवड तालुका में स्थित धोलगरवाडी गांव में स्थित एक फार्महाउस पर छापा मारा तो वहां चल रही ड्रग फैक्टरी का खुलासा हुआ। वहां से पुलिस ने 38.7 किलो कच्चा माल, रसायन, 120 ग्राम एमडी और दूसरे सामान जब्त किए। लोहार से भी पूछताछ के दौरान राजहंस का नाम सामने आया। उसने बताया कि वह हर सप्ताह फार्महाउस पर आता है और तैयार नशे की खेप लेकर मुंबई चला जाता है। फिलहाल वह फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेशी के बाद 19 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। 

 

Created On :   17 Nov 2021 9:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story