एक बार छापेमारी के बाद भी क्रुज पर शुरु थी पार्टी - तलाशी में मिले ड्रग्स, अब तक 18 गिरफ्तार 

Drugs party case - documents found in search of cruise on return
एक बार छापेमारी के बाद भी क्रुज पर शुरु थी पार्टी - तलाशी में मिले ड्रग्स, अब तक 18 गिरफ्तार 
मुंबई एक बार छापेमारी के बाद भी क्रुज पर शुरु थी पार्टी - तलाशी में मिले ड्रग्स, अब तक 18 गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कार्डेलिया क्रूज पर एक बार छापेमारी के बावजूद वहां दूसरी बार ड्रग्स का सेवन हो रहा था। एनसीबी के एक अधिकारी बताया कि एक बार छापेमार कर ड्रग्स पकड़े जाने के बाद फिर क्रूज समंदर में ले जाकर वहां ड्रग्स पार्टी की गई। सोमवार को क्रूज मुंबई पहुंची तो उनकी तलाशी के दौरान एनसीबी अधिकारियों को हाइड्रोफोनिक ड्रग्स मिले हैं। एनसीबी के मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे की अगुआई में एनसीबी की टीम ने करीब छह घंटे कार्डेलिया क्रूज की तलाशी ली। इस दौरान ड्रग्स के साथ कुछ अहम दस्तावेज भी जब्त किए गए साथ ही क्रूज पर सवार आठ और लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। क्रूज की तलाशी के अलावा मुंबई के बांद्रा, अंधेरी, लोखंडवाला, गोरेगांव इलाकों में भी एनसीबी की टीमों ने छापेमारी की। गोरेगांव से एनसीबी ने श्रेयस नायर नाम के पेडलर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में अब तक कुल 18 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

समीर वानखेडे ने बताया कि दोबारा क्रूज से ड्रग्स बरामदगी मामले में एक और एफआईआर दर्ज की जा रही है। मामले में एनसीबी जल्द ही क्रूज के मैनेजर और मालिक का बयान दर्ज करेगी। बता दें कि करीब 15 दिन पहले एनसीबी को क्रूज पर ड्रग्स पार्टी की जानकारी मिली थी। इसके बाद गुप्त छानबीन शुरू हुई और एनसीबी अधिकारियों समेत 22 लोगों की टीम आम लोगों की तरह टिकट खरीदकर क्रूज पर सवार हुई और पार्टी शुरू होते ही छापेमारी कर आर्यन खान समेत 8 आरोपियों को दबोच लिया गया। अब क्रूज की दोबारा तलाशी के बाद और ड्रग्स मिली है और 8 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 

Created On :   4 Oct 2021 7:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story