- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- वानखेड़े के दोस्त ने आयोजित की थी...
वानखेड़े के दोस्त ने आयोजित की थी क्रूज पर ड्रग्स पार्टी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा प्रवक्ता और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक ने एनसीबी अधिकारी समीर वानखेडे पर आरोप लगाने का सिलसिला जारी रखा है। गुरूवार को उन्होंने दावा किया कि कार्डेलिया ड्रग पार्टी एफटीवी के इंडिया हेड काशिफ खान ने आयोजित की थी। मलिक ने इस संबंध में क्रूज का जो वीडियो जारी किया है उसमें काशिफ के साथ उसकी कथित प्रेमिका भी नजर आ रही है। मलिक ने काशिफ को गिरफ्तार न किए जाने पर सवाल उठाए और दावा किया कि खान दरअसल वानखेडे का करीबी दोस्त है इसीलिए उसे गिरफ्तार नहीं किया गया।
वानखेड़े परिवार मुस्लिम- डॉ जाहिद कुरैशी
समीर वानखेडे की पहली पत्नी शबाना कुरैशी के पिता डॉ जाहिद कुरैशी भी अब मीडिया के सामने आएं हैं। उन्होंने दावा किया है कि समीर से उनकी बेटी का विवाह परिवार की सहमति से हुआ था दोनों ने प्रेम विवाह नहीं किया था। हम विवाह से तीन-चार साल पहले से वानखेडे परिवार को जानते थे। हमें यह भी पता था कि परिवार मुस्लिम है क्योंकि वे हिंदू होते तो शादी ही नहीं करते। हमारे पास भी वानखेडे परिवार मुस्लिम बनकर ही आया था। कुरैशी ने दावा किया कि समीर भी मस्जिद में जाते थे। हमें अब यह जानकारी मिली है कि वानखेडे परिवार हिंदू परिवार है।
Created On :   28 Oct 2021 7:49 PM IST