क्रिप्टो करंसी से खरीदा था ड्रग्स, चार आरोपी 11 अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में भेजे

Drugs were bought with crypto currency, four accused sent to NCB custody till 11 October
क्रिप्टो करंसी से खरीदा था ड्रग्स, चार आरोपी 11 अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में भेजे
क्रूज पार्टी मामला क्रिप्टो करंसी से खरीदा था ड्रग्स, चार आरोपी 11 अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में भेजे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें 11 अक्टूबर तक एनसीबी हिरासत में भेज दिया गया है। एनसीबी ने मामले में अब्दुल शेख, श्रेयस नायर, मनीष राजगढिया और अविन शाहू नाम आरोपियों को गिरफ्तार किया  है। एनसीबी ने नायर और शेख से 2.5 ग्राम एक्सटेसी टैबलेट और 54.3 ग्राम मेफेड्रान भी बरामद किया है। दोनों नशे के कारोबार में लिप्त हैं। एनसीबी सूत्रों के मुताबिक पार्टी के लिए डार्क नेट का इस्तेमाल करते हुए क्रिप्टो करंसी के भुगतान कर नशीले पदार्थ खरीदे गए थे। नायर और शेख की इसमें अहम भूमिका थी। इनके जरिए ही मामले में गिरफ्तार आर्यन और दूसरे आरोपियों तक ड्रग्स पहुंची थी। अब अभिनेता शाहरूख के बेटे आर्यन और दूसरे आरोपियों को पेडलरों के सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी। मामले में राजगढिया और शाहू उस कार्डेलिया क्रूज से पकड़े गए हैं जहां ड्रग्स पार्टी चल रही थी। मामले में इवेंट कंपनी के भी चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिन्हें बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा। मामले में अब तक कुल 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।  

मुंबई पुलिस से नहीं ली थी इजाजत

मुंबई पुलिस ने भी मंगलवार को इस पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने बताया कि क्रूज पर पार्टी के लिए मुंबई पुलिस से कोई इजाजत नहीं ली गई थी। जबकि समंदर का वह इलाका जहां क्रूज पर पार्टी की जा रही थी वह मुंबई के येलोगेट पुलिस स्टेशन के हद में आता है लेकिन पार्टी के आयोजक और फैशन टीवी के एमडी काशिफ खान ने मुंबई पुलिस, डीजी शिपिंग या महाराष्ट्र मेरीटाइम बोर्ड से इसकी कोई इजाजत नहीं ली थी। अब मुंबई पुलिस ने भी पूरे मामले से जुड़ी जानकारी इकठ्ठा करनी शुरू कर दी है। जल्द ही मामले में एफआईआर भी दर्ज की जा सकती है। रेव पार्टी के लिए टिकट ऑनलाइन 80 हजार से साढ़े तीन लाख रुपए में बेचे गए लेकिन इसके लिए मनोरंजन कर का भुगतान नहीं किया गया जिससे सरकार को राजस्व का भी नुकसान हुआ।

बड़ी कार्रवाई की तैयारी

ड्रग्स मामले में एनसीबी बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। मुंबई के अधिकारियों की मदद के लिए दिल्ली, मध्यप्रदेश और गुजरात से भी एनसीबी की टीमें मुंबई बुलाई गईं हैं। एनसीबी की टीमें मामले से जुड़े दूसरे संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी कर सकतीं हैं। साथ ही महानगर में फैले ड्रग्स रैकेट में शामिल लोगों पर भी शिकंजा सकने की तैयारी की जा रही है।

पिता से मिलने लेना पड़ा था समय

आर्यन खान ने पूछताछ में एनसीबी को बताया है कि उसके सुपरस्टार पिता काम में इतने व्यस्त रहते हैं कि लंबे समय तक दोनों की मुलाकात नहीं हो पाती। आर्यन ने बताया कि कई बार पिता से मिलने के लिए उसे शाहरूख की मैनेजर पूजा से समय लेना पड़ता है। आर्यन की गिरफ्तारी के बाद शाहरूख ने एनसीबी की इजाजत से उससे थोड़े समय तक मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक पिता को सामने देखकर आर्यन रोने लगा।

 

 

Created On :   5 Oct 2021 9:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story