जामनगर-मुंबई से बरामद हुआ 120 करोड़ का ड्रग्स,  एयर इंडिया के पूर्व पायलट सहित 6 गिरफ्तार 

Drugs worth 120 crores recovered from Jamnagar-Mumbai
जामनगर-मुंबई से बरामद हुआ 120 करोड़ का ड्रग्स,  एयर इंडिया के पूर्व पायलट सहित 6 गिरफ्तार 
एनसीबी की कार्रवाई  जामनगर-मुंबई से बरामद हुआ 120 करोड़ का ड्रग्स,  एयर इंडिया के पूर्व पायलट सहित 6 गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई और गुजरात के जामनगर में छापेमारी करते हुए 60 किलो से ज्यादा बेहद उच्च गुणवत्ता वाली मेफेड्रान (एमडी) बरामद की है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 120 करोड़ रुपए से ज्यादा है। मामले में एयर इंडिया के पूर्व पायलट और गिरोह के सरगना समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एनसीबी के डीडीजी एसके सिंह ने बताया कि गुजरात के जामनगर स्थित नेवल इंटेलिजेंस यूनिट से संदिग्ध गतिविधि की शुरूआती जानकारी मिली थी। इसके बाद एनसीबी के मुंबई जोनल डायरेक्टर अमित घावटे की अगुआई में कार्रवाई शुरू की गई। शुरूआती छानबीन में इस बात की पुष्टि हुई कि समुद्र के रास्ते गुजरात से बड़े पैमाने पर नशे की खेप दूसरे राज्यों में भेजी जा रही है। मामले में पहली कार्रवाई जामनगर में हुई जहां से एनसीबी को 3 अक्टूबर को की गई छापेमारी के दौरान 10 किलो 350 ग्राम एमडी मिली। मामले में भास्कर वी नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इससे पूछताछ के बाद मुंबई से सोहैल गफ्फार महिदा, एसएम चौधरी और मुथू पीडी नाम के आरोपियों को मुंबई से पकड़ा गया। आरोपियों से पूछताछ के आधार पर एनसीबी ने गुरूवार को मुंबई के फोर्ट इलाके में बने एक गोदाम पर छापा मार कर 50 किलो एमडी बरामद किया गया। यहां से एनसीबी ने एमआई अली और एमएफ चिश्ती नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।   

आरोपियों में एयर इंडिया का पूर्व पायलट भी

मामले में गिरफ्तार किया गया सोहैल गफ्फार महिदा साल 2016 से 2018 के बीच एयर इंडिया का पायलट था। उसने हवाई जहाज उड़ाने का प्रशिक्षण अमेरिका के टेक्सास स्थित सैन एंटानियो और लिथुआनिया से लिया है। वहीं मुथू नाम के आरोपी को साल 2001 में डीआरआई ने 350 किलो मैंड्रेक्स तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया था। उसे साल 2008 में जमानत मिली थी। 
 

Created On :   7 Oct 2022 8:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story