37 लाख का ड्रग्स बरामद, नाइजीरिया के एक शख्स समेत दो धराए

Drugs worth 37 lakhs recovered, two arrested including a Nigerian man
37 लाख का ड्रग्स बरामद, नाइजीरिया के एक शख्स समेत दो धराए
37 लाख का ड्रग्स बरामद, नाइजीरिया के एक शख्स समेत दो धराए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुलिस की मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) ने नाइजीरिया के एक व्यक्ति समेत दो लोगों को 37.5 लाख रुपये मूल्य के मेफेड्रोन (ड्रग्स) रखने के मामले में नवी मुंबई से गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर काम करते हुए एएनसी की घाटकोपर की इकाई ने शुक्रवार शाम गोवंडी में सायन-पनवेल राजमार्ग के आगरवाडी बस स्टॉप के निकट जाल बिछाकर फ्रांकिस अगस्टीन डीसूजा (29) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 45 ग्राम मेफेड्रोन बरामद किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर एएनसी की टीम ने जुईनगर रेलवे स्टेशन के निकट एक और जाल बिछाकर नाइजीरिया के नागरिक रिचर्ड टोनी (39) को गिरफ्तार कर उसके पास से 205 ग्राम मेफेड्रोन जब्त किया। पूछताछ के दौरान पता चला कि ये दोनों मादक पदार्थ की कथित तस्करी, परिवहन और वितरण के काम में शामिल थे। स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Created On :   11 July 2021 2:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story