एयरपोर्ट से बरामद हुई 80 करोड़ का ड्रग्ज, घाना की महिला सहित दो गिरफ्तार  

Drugs worth 80 crores recovered from airport, two arrested including Ghanaian woman
एयरपोर्ट से बरामद हुई 80 करोड़ का ड्रग्ज, घाना की महिला सहित दो गिरफ्तार  
मुंबई एयरपोर्ट से बरामद हुई 80 करोड़ का ड्रग्ज, घाना की महिला सहित दो गिरफ्तार  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उच्च गुणवत्ता वाली 16 किलो हेरोइन (ड्रग्स) के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बरामद नशे की खेप की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 80 करोड़ रुपए हैं। गिरफ्तार आरोपी का नाम बिनू जॉन है। वह मूल रूप से केरल का रहने वाला है। पूछताछ के दौरान आरोपी से मिली सूचना के आधार पर डीआरआई ने घाना की एक महिला को दिल्ली के होटल से गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिला को ही आरोपी नशे की खेप सौंपने वाला था। जॉन को डीआरआई अधिकारियों ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर रोका और उसकी तलाशी ली। आरोपी के पास मौजूद ट्रॉली बैग की तलाशी के दौरान तो कुछ नजर नहीं आया। लेकिन सूचना पुख्ता थी, इसलिए ट्रॉली बैग की अच्छी तरह जांच की गई जिसके बाद बैग में गुप्त तहखाना बनाकर छिपायी गई 16 किलो हेरोइन बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस कानून की संबंधित धारा के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में जॉन ने डीआरआई अधिकारियों को बताया कि उसे एक विदेशी नागरिक ने बैग भारत में लाने के लिए कमीशन के तौर पर एक हजार अमेरिकी डॉलर दिए थे। जॉन से मिली सूचना के आधार पर डीआरआई ने आगे कार्रवाई करते हुए महिला आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। डीआरआई के एक अधिकारी ने बताया कि इस बात की छानबीन की जा रही है कि क्या आरोपी ने इससे पहले भी ड्रग्स की तस्करी की है। जिस व्यक्ति ने कथित तौर पर आरोपी को ड्रग्स दी थी उसके बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है।  
 

Created On :   6 Oct 2022 8:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story