- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- गुजरात से पकड़ा गया 1026 करोड़ रुपए...
गुजरात से पकड़ा गया 1026 करोड़ रुपए का नशीला पदार्थ, मुंबई पुलिस की कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई पुलिस के नशा निरोधक प्रकोष्ठ ने गुजरात में मादक पदार्थ मेफेड्रोन बनाने वाली एक इकाई का भांडाफोड़ किया और मौके से 1026 करोड़ रुपये मूल्य का नशीला पदार्थ बरामद किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि मादक पदार्थ निरोधक प्रकोष्ठ (एएनसी) के दल ने इस इकाई के मालिक गिरिराज दीक्षित को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि गिरिराज रसायन विज्ञान में स्नातकोत्तर है। पुलिस उपायुक्त (एएनसी) दता नलवाडे ने बताया कि हाल के समय में शहर पुलिस द्वारा बरामद की गयी नशे की यह सबसे बड़ी खेपों में से एक है । अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर एएनसी की वरली शाखा ने गुजरात के अंकलेश्वर शहर की एक निर्माण इकाई पर 13 अगस्त को छापेमारी की और वहां से 513 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त किया और इसके मालिक गिरिराज दीक्षित को गिरफ्तार कर लिया । इससे पहले तीन अगस्त को एएनसी ने मुंबई के निकट पालघर जिले के नालासोपारा में एक निर्माण इकाई में छापेमारी कर 700 किलोग्राम प्रतिबंधित सिंथेटिक मादक पदार्थ मेफेड्रोन बरामद किया था, जिसकी कीमत 1400 करोड़ रुपये आंकी गयी थी। अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान शमशुल्ला ओबैदुल्ला खान(38), अयूब इजहार अहमद शेख (33), रेशमा संजय कमार चंदन (49), रियाज अब्दुल सतार मेनन (43), प्रेम प्रकाश पारसनाथ सिंह (52) और किरण पवार को गिरफ्तार किया गया था । नलवाडे ने बताया कि इन आरोपियों से पूछताछ के बाद एएनसी ने दीक्षित को धर दबोचा । उन्होंने बताया कि दीक्षित की फैक्ट्री में बनने वाला मेफेड्रोन मुंबई एवं आस पास के इलाकों के नशा तस्करों को आपूर्ति किया जाता था ।
Created On :   16 Aug 2022 9:40 PM IST