एयरपोर्ट पर 247 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद

Drugs worth Rs 247 crore seized at Mumbai airport
एयरपोर्ट पर 247 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद
मुंबई एयरपोर्ट पर 247 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) ने अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप पकड़ी है। डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) की सूचना के आधार पर जिंबाब्वे से आए दो आरोपियों के पास से 35 किलो हेरोइन बरामद की गई है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 247 करोड़ रुपए है। गिरफ्तार आरोपियों में 46 वर्षीय पुरूष और 27 वर्षीय महिला शामिल है। आरोपी हरारे से निकले थे। उन्हें एडिस अबाबा में ड्रग्स की खेप दी गई जिसे लेकर वे मुंबई पहुंचे थे लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर उन्हें दबोच लिया गया। डीआरआई अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि नए साल के जश्न के दौरान इस्तेमाल करने के लिए भारी मात्रा में ड्रग्स की खेप मुंबई पहुंचने वाली है। इसी सूचना के आधार पर आरोपियों को दबोचा गया। मामले की छानबीन की जा रही है। 

 

Created On :   9 Dec 2021 10:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story