- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- जलाई जाएगी 538 करोड़ रुपए की...
जलाई जाएगी 538 करोड़ रुपए की ड्रग्स, एयरपोर्ट सहित अन्य जगहों से बरामद हुआ था मादक पदार्थ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कस्टम विभाग विभिन्न कार्रवाईयों में जब्त किया गया 538 करोड़ रुपए कीमत का ड्रग्स शुक्रवार को जब्त करेगा। नष्ट किए जाने वाले कुल नशीले पदार्थों का वजन 140 किलो से ज्यादा है। नष्ट की जाने वाली ड्रग्स मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से साथ दूसरी जगहों से बरामद किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि नई मुंबई के तलोजा इलाके में स्थित मुंबई वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड (एमवीएमएल) में नशीले पदार्थों को नष्ट किया जाएगा। जब्त किए गए नशीले पदार्थों में 56 किलो हेरोइन और करीब 34 किलो चरस भी शामिल हैं जिन्हें मुंबई एयरपोर्ट कमिश्नरेट की ओर से की गई 14 कार्रवाईयों के दौरान जब्त किया गया है। इसके अलावा मुंबई एयर कार्गो कमिश्नरेट द्वारा जब्त की गई करीब 22 किलो चरस और डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस द्वारा जब्त की गई 3.29 किलो हेरोइन भी नष्ट की जाएगी। कस्टम विभाग और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में शुक्रवार दोपहर 12 बजे जलाकर नष्ट किया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाएगी।
Created On :   29 Dec 2022 10:06 PM IST