जमीन में गड़ाकर रखे थे ड्रम, भरा था लाहन - महिला तस्कर के घर से 60 लीटर शराब, 16 सौ लीटर लाहन पकड़ा 

Drums were buried in the ground, filled with lahn - 60 liters of liquor from the house of women smuggler
जमीन में गड़ाकर रखे थे ड्रम, भरा था लाहन - महिला तस्कर के घर से 60 लीटर शराब, 16 सौ लीटर लाहन पकड़ा 
जमीन में गड़ाकर रखे थे ड्रम, भरा था लाहन - महिला तस्कर के घर से 60 लीटर शराब, 16 सौ लीटर लाहन पकड़ा 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । ओमती थाना क्षेत्र में गुरंदी बाजार के पास एक मकान के कमरे में रहने वाली महिला सरिता उर्फ ज्योति सोनकर द्वारा कच्ची शराब बेचे जाने व कमरे के अंदर जमीन में ड्रम गड़ाए जाने व उसमें लाहन भरा होने की सूचना पर पुलिस टीम ने छापामारी की। कार्रवाई के दौरान महिला पुलिस को देखकर भाग गई वहीं पुलिस ने उसके कमरे के अंदर से जमीन में गड़े ड्रमों में भरकर रखा गया 16 सौ लीटर लाहन व 60 लीटर कच्ची शराब जब्त की है। सूत्रों के अनुसार अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा निर्देशित किए जाने पर एएसपी अमित कुमार व सीएसपी आरडी भारद्वाज के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने गुरंदी बाजार स्थित बल्ली मार्केट में घेराबंदी की और वहाँ रहने वाली महिला सरिता उर्फ ज्योति सोनकर पति चीमा सोनकर के कमरे की तलाशी लेने पर सीमेंट फर्श के नीचे जमीन में गड़ाकर रखे गये 8 ड्रमों में भरा 16 सौ लीटर लाहन पकड़कर उसे नष्ट किया। वहीं कमरे से कच्ची शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाली भट्टी, गैस चूल्हा व बर्तन आदि के साथ कुप्पी में भरकर रखी गई 60 लीटर कच्ची शराब जब्त की है। पुलिस ने अवैध शराब बनाने का अड्डा पकड़े जाने पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।  

Created On :   9 Feb 2021 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story