- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शराब के नशे में सचिव ने लिपिक को...
शराब के नशे में सचिव ने लिपिक को पीटा, जांच शुरू

डिजिटल डेस्क छतरपुर । लवकुशनगर जनपद पंचायत में सोमवार को उस समय गहमा गहमी और हंगामे का माहौल निर्मित हो गया। जब एक सचिव ने शराब के नशे में कार्यालय की मनरेगा शाखा में पहुंचकर तोडफ़ोड़ कर दी और गाली गलौज करते हुए लिपिक के साथ मारपीट कर दी। बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत गुधैरा के सचिव धर्मेंद्र राजपूत वेतन निकालने के सिलसिले में जनपद कार्यालय पहुंचा था। वेतन निकालने को लेकर लिपिक अरुण सक्सेना से उनका विवाद हो गया। और देखते ही देखते सचिव ने लिपिक पर हमला कर दिया। इसमें लिपिक घायल हो गए। विवाद के दौरान कार्यालय में रखे कम्प्यूटर को भी सचिव ने तोड़ दिया।
दो माह से नहीं मिला वेतन : पंचायत सचिव का कहना है कि उसे दो माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। उसी बात को लेकर उसे गुस्सा आ गया और विवाद हो गया। वहीं लिपिक का कहना है कि वेतन शासन देता है, इसका उनसे लेना-देना नहीं है। सचिव ने शराब के नशे में अभद्रता की है।
पुलिस कर रही मामले की जांच : थाना प्रभारी राकेश साहू का कहना है कि सचिव द्वारा शराब पीकर कार्यालय में तोडफ़ोड़ और लिपिक के साथ मारपीट किए जाने की बात सामने आई है। कार्रवाई कर रहे हैं।
Created On :   7 Jan 2020 6:18 PM IST