- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नशे में धुत कार सवारों को महिला...
नशे में धुत कार सवारों को महिला आरक्षक से अभद्रता भारी पड़ी - पुलिस ने पीछा कर पकड़ा और लगाई फटकार, फिर जब्त कर ली कार
डिजिटल डेस्क सतना। शराब के नशे में कार चलाने और महिला आरक्षक से अभद्रता कर भाग रहे 2 युवकों को सिटी कोतवाली पुलिस ने पकड़ लिया है, जिनके खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार शाम को सिविल लाइन चौक पर शाम तकरीबन 6 बजे महिला आरक्षक की ड्यूटी वाहन चेकिंग के लिए लगाई गई थी इसी दौरान कार क्रमांक एमपी 17 सीबी- 6803 चेकपोस्ट की तरफ आई तो आरक्षक ने चालक को कार रोकने के लिए इशारा किया, मगर उसने ब्रेक लगाने की बजाय छीटाकशी करते हुए गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी। तब महिला आरक्षक ने फौरन कंट्रोल रूम को फोन करने के साथ ही अपनी स्कूटी से पीछा शुरू कर दिया और राजेन्द्र नगर के पास पहुंचते ही सामने से आई एफआरवी में तैनात पुलिसकर्मियों की मदद से कार को रोक लिया। पहले तो दोनों को मौके पर ही कड़ी फटकार लगाई और फिर दोनों को गाड़ी समेत थाने भेज दिया।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर ---
महिला आरक्षक ने कार सवारों की करतूत से सिटी कोतवाल अर्चना द्विवेदी को अवगत कराया तो उन्होंने आरोपी आदित्य देव पांडेय पुत्र बाबूलाल पांडेय और धीरेन्द्र पांडेय पुत्र संतोष पांडेय निवासी अनंतपुर, जिला रीवा, को अस्पताल भेजकर मेडिकल कराया। इसी के साथ आरोपियों की कार जब्त कर धारा 185 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया, जिसका चालान कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Created On :   22 May 2021 2:21 PM IST