मारपीट कर रहा था शराबी पति - पत्नी ने मारा तवा , हुई मौत , दोस्त के साथ मिलकर ठिकाने लगाया था शव 

Drunken husband was beating, wife beaten, killed, body was stabbed with friend
मारपीट कर रहा था शराबी पति - पत्नी ने मारा तवा , हुई मौत , दोस्त के साथ मिलकर ठिकाने लगाया था शव 
मारपीट कर रहा था शराबी पति - पत्नी ने मारा तवा , हुई मौत , दोस्त के साथ मिलकर ठिकाने लगाया था शव 

अंधी हत्या का खुलासा कर पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क सतना।
शराब कम्पनी के सेल्समैन को उसकी ही पत्नी ने मौत के घाट उतारने के बाद दोस्त की मदद से कोठी कस्बे में खेल मैदान के पीछे नाली में दफना दिया था। पुलिस ने सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर खून से सने कपड़े और हत्या में प्रयुक्त तवा  जब्त कर लिया है। एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि खूंथी शराब दुकान में कार्यरत शैलेंद्र बहादुर सिंह भदौरिया पुत्र देवेंद्र सिंह 36 वर्ष निवासी उत्तरी पतेरी थाना सिविल लाइन नशे का आदी था और पत्नी के साथ आए दिन गाली-गलौज व मारपीट करता था। 23 जनवरी की रात को तकरीबन 9 बजे दुकान से निकला और शराब पीकर घर पहुंचा, जहां बहस होने पर तीनों बच्चों को कमरे में बंद कर पत्नी सपना सिंह 33 वर्ष को रसोई में ले जाकर पिटाई करने लगा। इसी दौरान महिला ने गुस्से में आकर लोहे के तवा से सिर पर दो बार पूरी ताकत से प्रहार कर दिए, जिससे शैलेंद्र का सिर फट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पति की जान लेने के बाद महिला ने तकरीबन साढ़े 12 बजे अपने परिचित कमलेन्द्र सिंह पुत्र अरविंद सिंह 28 वर्ष निवासी गुलुआ-पवइया थाना कोठी को फोन कर घटना के बारे में बताते हुए फौरन घर आने के लिए कहा तो युवक बाइक से उत्तरी पतेरी पहुंच गया। यहां से आरोपियों ने युवक की लाश बाइक के बीच में रखकर रातों-रात कोठी ले गए और ठाकुर रणमत सिंह स्टेडियम की बाउंड्री के पीछे से कोरियान मोहल्ला की तरफ पाइप लाइन के लिए खोदी गई नाली में डालकर दफना दिया। लाश को ठिकाने लगाने के बाद कमलेन्द्र ने सपना को पतेरी छोड़ा और कोठी लौट गया। आरोपी युवक स्टेडियम के पास ही किराये पर कमरा लेकर रहता था, लिहाजा उसे नाली खोदे जाने के बारे में पता था।
सिविल लाइन में दर्ज कराई थी गुमशुदगी
पुलिस और परिजनों को गुमराह करने के लिए महिला ने 25 जनवरी की सुबह सिविल लाइन थाने में यह कहते हुए शैलेंद्र के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक दिन पहले वह काम पर गया, लेकिन वापस नहीं आया। घर से निकलते समय नशे में धुत्त होने के कारण उसने बाइक की चाभी भी छुड़ा ली थी। इतना ही नहीं रिपोर्ट करने से पहले ससुर और देवर को खूंथी शराब दुकान भेजकर पूछताछ भी कराई थी। तीन दिन बाद अखबारों में युवक के लापता होने का इश्तहार प्रकाशित कराया गया था।
ये था घटनाक्रम
सिविल लाइन पुलिस एक तरफ गुम इंसान की तलाश कर रही थी, वहीं 29 जनवरी की सुबह कोठी के कोरियान मोहल्ले में आवारा कुत्ते इंसानी हाथ को नोचते पाए गए, जिसकी खबर मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर हाथ को कब्जे में लिया और पूरे इलाके में सर्चिंग कराई, मगर लाश नहीं मिली थी। इसके ठीक दो दिन बाद 31 जनवरी की सुबह कोरियान मोहल्ला के ही किसी युवक ने सड़क किनारे बनी नाली में मानव खोपड़ी पड़ी देखकर पुलिस को बताया, तब मजदूरों को बुलाकर मिट्टी हटाई गई, जिससे लाश बरामद हो गई। उक्त लाश शैलेंद्र की होने के संदेह पर परिजनों को भी बुलाया गया, मगर कमर के ऊपर का हिस्सा खराब हो जाने से शिनाख्त नहीं हो पाई। ऐसे में डॉक्टरों की सलाह पर लाश को मेडिकल कॉलेज रीवा की फारेंसिक लैब भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम में युवक के दाएं पैर में लोहे की रॉड और बाएं हाथ की छोटी उंगली में जन्मजात विकृति होने की बात कही गई। यह दोनों ही चीजें मृतक के शैलेंद्र होने की पुष्टि कर रहीं थीं, जिससे परिजन भी सहमत थे। कई साल पहले हादसे में घायल होने पर युवक के पैर में रॉड डाली गई थी। अंतत: शव घरवालों को सुपुर्द कर दिया गया तो पुष्टि कराने के लिए डीएनए सेम्पल भी लिया गया।  
मोबाइल ने खोली पोल
पहचान होते ही पुलिस ने तेजी से जांच पड़ताल शुरू कर मृतक के दोनों नंबरों की सीडीआर निकाली और साइबर सेल को सक्रिय किया तो एक नंबर चालू पाया गया, जिसको खूंथी क्षेत्र की एक युवती इस्तेमाल कर रही थी। उसने पूछताछ में सिमकार्ड लावारिश हालत में पड़े मिलने की बात कही। दूसरी तरफ मृतक के घर से लेकर आसपास के किसी भी कैमरे में 24 जनवरी को उसकी मूवमेंट नहीं दिखी तो पत्नी के मोबाइल की काल डिटेल और लोकेशन ने जांच में शामिल पुलिस अधिकारियों के कान खड़े कर दिए। ऐसे में सपना की भूमिका संदिग्द्ध पाते हुए उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो महिला ने हत्या का खुलासा कर दिया। आरोपी महिला ने बताया कि कमलेन्द्र उसके पति का मित्र था और अक्सर घर आता-जाता था, जिससे दोनों के बीच अच्छी जान पहचान हो गई थी। ऐेसे में जब झगड़े के दौरान पति की मौत हो गई तो लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसने कमलेन्द्र का सहारा लिया। इस खुलासे पर आरोपी युवक को भी गिरफ्तार करते हुए मृतक के कपड़े, जूता और लोहे का तवा जब्त कर लिया गया। पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 और 201 के तहत कायमी कर दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया।
 

Created On :   8 Feb 2021 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story