वानखेड़े के नाम पर सेव किया था साइल का मोबाइल नंबर

DSouza told Gosavi that the fraudster
 वानखेड़े के नाम पर सेव किया था साइल का मोबाइल नंबर
डिसूजा ने गोसावी को बताया धोखेबाज  वानखेड़े के नाम पर सेव किया था साइल का मोबाइल नंबर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। क्रूज ड्रग्स मामले में जिस सैम डिसूजा पर शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम और राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने आरोप लगाए थे वह मीडिया के सामने आया है। एक निजी चैनल से बातचीत में डिसूजा ने दावा किया है कि किरण गोसावी धोखेबाज है। उसने ही एनसीबी अधिकारी समीर वानखेडे के नाम का गलत इस्तेमाल कर डील की थी। डिसूजा ने कहा कि गोसावी ने प्रभाकर साइल का नंबर समीर वानखेडे के नाम पर सेव किया था। लेकिन ट्रू कॉलर के जरिए उसे पता चला कि नंबर असल में साइल का है। डिसूजा ने कहा कि गोसावी ने उसे बताया कि आर्यन के पास कोई ड्रग्स नहीं मिला है। इसलिए उसकी मदद करनी चाहिए। उसने दो लोगों से साइल के जरिए पहले 38 लाख फिर 5 लाख रुपए और लिए थे। लेकिन मुझे गोसावी की धोखाधड़ी की जानकारी हुई तो मैंने उसे पैसे वापस करने को कहा। आर्यन की किसी से फोन पर बात कराने की वीडियो के बारे में जिसूजा ने कहा कि गोसावी ने व्हाट्सएप पर आर्यन का वाइस नोट रिकॉर्ड किया था जिसमें उसने कहा था पापा आईएम एट एनसीबी। यह वाइस नोट लेकर गोसावी बाहर आया जहां पूजा डडलानी के साथ एक और व्यक्ति था जहां उसने पैसों की डील की। डिसूजा ने कहा कि क्रूज ड्रग पार्टी के बारे में एनसीबी को गोसावी ने नहीं सुनील पाटील नाम के व्यक्ति ने दी। पाटील के कई बड़े अधिकारियों से संबंध हैं। पाटील ने मुझसे एनसीबी अधिकारी का कांटैक्ट नंबर मांगा था। बाद में गोसावी ने फोन किया। पाटील ने बाद में उसे फोन कर बताया कि पार्टी में किसी सेलिब्रिटी का लड़का भी है। सुनील पाटील ही इस पूरे मामले का कोआर्डिनेटर था। डिसूजा ने यह भी दावा किया कि उसका इस पूरे मामले से कोई लेना देना नहीं है
 

Created On :   1 Nov 2021 9:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story