- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जंगल में लावारिस मिली दुधमुँही...
जंगल में लावारिस मिली दुधमुँही बच्ची -मामला दर्ज कर पुलिस ने मेडिकल में भर्ती कराया

डिजिटल डेस्क जबलपुर । बरगी थाना क्षेत्र स्थित खेड़ा के जंगल में पत्ते तोडऩे के लिए गयी गाँव की महिलाओं ने एक दुधमुँही बच्ची कि किलकारियाँ सुनीं और पास जाकर देखा तो वह बच्ची जो कि दो से तीन माह की थी, उसकी साँसें चल रही थीं। महिलाएँ उसे गाँव लेकर आ गयीं और पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने पूछताछ के बाद परित्याग करने की नीयत से बच्ची को जंगल में फेंकने वाले अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया। उसे इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया है। जहाँ उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। खेड़ा गाँव में रहने वाली संतो बाई मरावी कुछ महिलाओं के साथ पत्ते तोडऩे गयी थी, वहाँ से बीती शाम वापस लौटते समय जंगल के रोड पर ढलान के पास बच्ची की आवाज सुनाई दी। पास जाकर देखा तो कम्बल में लिपटी हुई 2-3 माह की बच्ची लावारिस हालत में पड़ी हुई थी। महिलाएँ उसे उठाकर गाँव ले आईं। जंगल में जीवित बच्ची के मिलने की खबर लगने पर गाँव की महिलाओं की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने संतो बाई मरावी व अन्य महिलाओं के बयान दर्ज कर बच्ची को फेंकने वाले अज्ञात के खिलाफ धारा 317 के तहत मामला दर्ज कर उसकी पतासाजी के प्रयास शुरू किए हैं।
Created On :   17 Dec 2020 3:27 PM IST