पारिवारिक विवाद से उजड़ता बचपन, झगड़ों के कारण घर से भागी नाबालिग

Due to family dispute, a minor girl ran away from the house
पारिवारिक विवाद से उजड़ता बचपन, झगड़ों के कारण घर से भागी नाबालिग
पारिवारिक विवाद से उजड़ता बचपन, झगड़ों के कारण घर से भागी नाबालिग

डिजिटल डेस्क सतना। पति पत्नी के झगड़े से बच्चों का जीवन किस तरह बर्बाद हो सकता है इसका जीता जागता उदाहरण यहां देखने को मिला जब एक नाबालिग लड़की माता पिता के झगड़े से त्रस्त होकर घर से भाग गई और जब पुलिस उसे किसी तरह खोजकर लाई तो उसन न्यायाधीश के सामने दो टूक कह दिया कि वह माता पिता के साथ किसी कीमत पर नहीं रहना नहीं रहेगी । प्राप्त जानकारी के अनुसार माता-पिता के बीच आए दिन होने वाले झगड़ों से परेशान होकर एक नाबालिग बीते दिनों घर से भाग निकली थी, जिसके परिजन की शिकायत पर धारा 363 का प्रकरण पंजीबद्ध कर पुलिस जांच में जुट गई थी। काफी कोशिशों के बाद शुक्रवार सुबह सतना में ही एक सहेली के घर से नाबालिग को खोज निकाला गया, लेकिन जब उसे कोर्ट के समक्ष पेश किया गया तो वह अपने घर लौटने को तैयार नहीं हुई। 17 वर्षीय लडक़ी ने बार-बार एक ही बात दोहराई कि वह कहीं भी रह लेगी पर माता-पिता के पास नहीं पहुंचेगी। नाबालिग की पीड़ा सुनकर न्यायाधीश ने पुलिस को आदेशित किया कि उसे पूर्ण सुरक्षा के बीच नारी निकेतन में रखा जाय, लिहाजा कोलगवां टी आई हेमंत बर्वे ने महिला पुलिस स्टाफ के साथ नाबालिग को शहडोल भेजने की तैयारी कर ली है। बताया गया है कि उक्त लडक़ी 3 बार पहले भी घर छोडकऱ भाग चुकी है, जिसे हर बार पुलिस खोज लाती थी। एक दफा तो वह मुम्बई तक चली गई थी। उल्लेखनीय है कि सतना में लगातार सामने आ रही गड़ बडिय़ों को देखते हुए शासन ने यहां के नारी निकेतन को बंद करा दिया था जिससे एक नई परेशानी आ खड़ी हुई है, अब किसी भी ना बालिग या बालिग युवती अथवा महिला को परिजन के पास न जाने की स्थिति में शहडोल के नारी निकेतन में ले जाना पड़ता है।

 

Created On :   25 Nov 2017 1:12 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story