- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- जमीनी विवाद के चलते युवक को घर...
जमीनी विवाद के चलते युवक को घर बुलाकर जिंदा जलाया, हालात गंभीर

डिजिटल डेस्क सतना। बरौंधा थाना अंतर्गत कंदर गांव में जमीनी विवाद के चलते एक व्यक्ति ने घर बुलाकर 20 वर्षीय युवक को जिंदा जला दिया। जिसको गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुकेश कोरी पुत्र मंझा 20 वर्ष अपने पिता और भाई संतोष के साथ गुरुवार सुबह फसल काटने खेत गया था, जहां से दोपहर करीब 3 बजे वापस आया तो रास्ते में रिश्तेदार सुरेश कोरी मिल गया, जिसने बात करने के बहाने घर के अंदर बुलाया और मिट्टी का तेल उड़ेल कर आग लगा दिया। तब पीडि़त चीख-पुकार मचाते हुए बाहर की तरफ भागा तो परिजन व पड़ोसियों ने किसी तरह आग बुझाई। उधर घटना की खबर लगते ही पिता व भाई भी मौके पर पहुंच गए। कोई वाहन न मिलने पर बाइक से ही उसे थाने ले गए, जहां रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने मझगवां अस्पताल भेज दिया। लगभग 90 फीसदी झुलस चुके युवक को देर रात एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय लाया गया है। बताया गया है कि पीडि़त के पिता और आरोपी के बीच काफी समय से जमीन का विवाद चल रहा है।
राईस मिल में ट्रक मालिक की पिटाई- राईस मिल में ट्रक लगाने के विवाद पर कुछ लोगों ने ट्रक मालिक से मारपीट कर दी। जिससे वह घायल हो गया,पीडि़त ने 20 हजार रुपए लूटने का भी आरोप लगाया है। वारदात कोलगवां थाना क्षेत्र के डिलौरा बाइपास में घटी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अर्जुन नगर पतेरी निवासी लाल बहादुर सिंह पुत्र जगजाहिर सिंह 42 वर्ष गुरुवार सुबह रामपुर बाघेलान के जमुना गांव में स्थित वेयर हाउस से ट्रक में धान लोड कर आशा राईस मिल डिलौरा बाइपास पहुंचा था जहां शाम करीब 5 बजे माल उतारने को लेकर पप्पू खान निवासी नजीराबाद से विवाद हो गया। जिसने अपने भाईयों और कर्मचारियों के साथ मिलकर लाल बहादुर की पिटाई कर दी। इस दौरान अन्य ट्रक चालकों ने बीच-बचाव कर पुलिस को खबर दी जिस पर घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसने अपने बयान में डीजल भराने के लिए पैंट की जेब में रखे 20 हजार रुपए आरोपियों द्वारा छीन लेने का आरोप भी लगाया है।
.jpeg)
Created On :   30 March 2018 1:27 PM IST