आवासीय योजना से निगम को लग रहा करोड़ों का घाटा, मकान पाने वाले लोग नहीं दे रहे अंशदान

Due to housing scheme, corporation is facing loss of crores, people who get house are not contributing
आवासीय योजना से निगम को लग रहा करोड़ों का घाटा, मकान पाने वाले लोग नहीं दे रहे अंशदान
आवासीय योजना से निगम को लग रहा करोड़ों का घाटा, मकान पाने वाले लोग नहीं दे रहे अंशदान

डिजिटल डेस्क जबलपुर । विभिन्न शासकीय योजनाओं से सरकारी मकान पाने वाले लोग नाममात्र का अंशदान भी जमा नहीं कर रहे हैं जिससे निगम को करोड़ों रुपयों का घाटा हो रहा है। इस घाटे की भरपाई के लिए निगम ने अब ऐसे भवन स्वामियों से राशि पाने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। जो भी हितग्राही अंशदान की राशि नहीं देगा उसका भवन कुर्क कर लिया जाएगा और उसे किसी और हितग्राही को दे दिया जाएगा। सख्ती की तलवार ने निगम के 5 सहायक राजस्व निरीक्षकों को भी प्रभावित कर दिया है उनके 5-5 दिनों के वेतन काटे जा रहे हैं क्योंक उन्होंने वसूली कार्य में लापरवाही की।   निगमायुक्त  अनूप कुमार ने आवासीय योजनाओं की समीक्षा की। निगमायुक्त ने आवासीय परियोजना के कार्यपालन यंत्री संजय पांडे, सहायक यंत्री  सुनील दुबे एवं सभी सहायक राजस्व निरीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निगमायुक्त ने बीएसयूपी और राजीव आवास योजना के अंतर्गत निर्मित आवासों और हितग्राहियों से प्राप्त अंशदान की राशि की जानकारी ली, जानकारी में अवगत कराया गया कि उक्त योजनाओं के अंतर्गत ब्रजमोहन नगर, एमएलबी स्कूल के पीछे, महाराजपुर, करियापाथर, कटियाघट, गौरैयाघाट एवं गढ़ा पुरवा में 42 सौ से अधिक आवास निर्मित हैं जहाँ हितग्राही रह रहे हैं, परंतु अंशदान की राशि की वसूली प्रक्रिया धीमी है, निगमायुक्त ने सभी राजस्व निरीक्षकों को वसूली हेतु लक्ष्य निर्धारित करते हुए  प्रक्रिया में तेजी लाने कहा। 

Created On :   25 Dec 2020 3:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story