- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- पति ने की बेवफाई तो कोख में पल रही...
पति ने की बेवफाई तो कोख में पल रही संतान को दान देने की ठान ली

डिजिटल डेस्क, सतना। वह अपने पति की बेवफाई से इतनी दुखी और गुस्सा हुई कि अपने कोख में पल रही संतान को दान करने का फैसला ले लिया। बेऔलाद जरूरतमंद को ढूंढते हुए एक दिन पीड़िता की मां जिला अस्पताल पहुंची और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से संपर्क साधने की कोशिश की। पीड़िता की मां के मुताबिक दामाद की बेवफाई और बेहयाई से बेटी इतनी दुखी है कि उसने अपने लख्ते जिगर को पैदा होते ही दान देने की जिद पकड़ ली है। यह मामला अमरपाटन थाना अंतर्गत कटहा का है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, रामपुर बाघेलान विकासखण्ड अंतर्गत बढ़उरा निवासी सुखरानी (काल्पनिक नाम) की शादी वर्ष 2017 में अमरपाटन के कटहा गांव में पप्पू लाल (काल्पनिक नाम) से हुई थी। कुछ दिनों तक तो ठीक रहा मगर तीसरी दफा ससुराल से मायके आने पर सुखरानी ने अपनी मां को बताया कि उसका पति पप्पूलाल पहले से ही शादी-शुदा है। यह सुनकर पूरे परिवार के ऊपर मानो तुषारापात हो गया। लड़की ने अपनी मां से दो टूक कह दिया कि वह अब ससुराल नहीं जाएगी।
थाने से कर दिया चलता
पीड़िता की मां को जब इस बात की खबर लगी तो उसने सादे कागज में थाना प्रभारी अमरपाटन के नाम शिकायत लिखकर रिपोर्ट दर्ज करानी चाही। थाना में मौजूद एसके शुक्ला नाम के स्टाफ ने 6 जून को फरियादी मां की शिकायत की कॉपी तो रख ली मगर बगैर कोई प्राथमिकी दर्ज करे उसे थाने से चलता कर दिया। दो टूक मनाही के बाद फरियादी बोझिल मन से अपने गांव बढ़उरा वापस आ गई।
गर्भ में पल रहा बच्चा
सुखरानी के पेट में करीब 7 माह का बच्चा पल रहा है। मगर पति की बेवफाई के चलते वह बच्चे को पैदा नहीं करना चाहती मगर गर्भपात न होने की दशा में उसने नवजात को जन्म देने की हामी तो भर दी, लेकिन थाने में रिपोर्ट दर्ज न होने के कारण वह इस बात पर अड़ी है कि बच्चे के जन्मते ही किसी को दान दे देगी। इस बात को लेकर पीड़िता की मां एक दिन जिला अस्पताल पहुंची और जननी सुरक्षा योजना से जुड़े कर्मचारियों से औलाद के लिए जरूरतमंद आदमियों की पतासाजी करने लगी।
इनका कहना है
मामला गंभीर है। मैं पहले थाना में पता करता हूं कि आखिरकार पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज क्यों नहीं की गई। उसकी हरसंभव मदद की जाएगी।
आरएस प्रजापति, एडिशनल एसपी
Created On :   23 Jun 2018 4:51 PM IST