बैलगाड़ी पलटने से बैलों को चोट लगने का मामला गरमाया, जगताप समेत 21 पर मामला दर्ज करने की मांग

Due to overturning of bullock cart, demand to register a case against 21 including Jagtap
बैलगाड़ी पलटने से बैलों को चोट लगने का मामला गरमाया, जगताप समेत 21 पर मामला दर्ज करने की मांग
बैलगाड़ी पलटने से बैलों को चोट लगने का मामला गरमाया, जगताप समेत 21 पर मामला दर्ज करने की मांग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री तथा भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव अनिल बोंडे ने बैलगाड़ी पलटने से बैलों को लगी चोट के मामले में मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष भाई जगताप पर निशाना साधा है। रविवार को बोंडे ने राज्य सरकार से बैलों को लगी चोट को लेकर जगताप समेत कांग्रेस के 21 नेताओं के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार को बैलों के उपचार का खर्च और बैलगाड़ी मालिक को आर्थिक मदद करनी चाहिए। बोंडे ने कहा कि शनिवार को मुंबई में कांग्रेस के पेट्रोल दर वृद्धि के खिलाफ आंदोलन में बैलगाड़ी पर 21 कांग्रेसी नेता होकर सवार हो गए थे। क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने से बैलगाड़ी पलट गई। इससे बैलों के पैर मुड़ने से उन्हें चोट लगी। बोंडे ने कहा कि कांग्रेस के नेता निर्दयी हैं। उन्हें यह समझ नहीं आता बैलगाड़ी पर कितने लोगों को सवार होना चाहिए। कांग्रेसी नेता अपने स्वार्थ के लिए बेजुबान जानवरों को तकलीफ दे रहे हैं। इसलिए उनके खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए। दूसरी तरफ जीवदया एनिमल वेलफेयर संगठन ने मुंबई के एंटॉप हिल पुलिस स्टेशन में जगताप के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। संगठन ने जगताप के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई करने की मांग की है।
 

Created On :   12 July 2021 4:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story