ऑटोरिक्शा ड्राइवर की सतर्कता के चलते दिल्ली की 14 साल की लड़की परिवार से मिली

Due to the alertness of the autorickshaw driver, a 14 year old girl from Delhi met the family
ऑटोरिक्शा ड्राइवर की सतर्कता के चलते दिल्ली की 14 साल की लड़की परिवार से मिली
पढ़ाई के दबाव में घर से भागी ऑटोरिक्शा ड्राइवर की सतर्कता के चलते दिल्ली की 14 साल की लड़की परिवार से मिली

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर ड्राइवर की सतर्कता के चलते दिल्ली से भागी एक 14 साल की लड़की फिर अपने अभिभावकों से मिल गई। पूछताछ में लड़की ने बताया कि वह माता पिता द्वारा पढ़ाई के दबाव से परेशान होकर घर से भागी थी। माता पिता ने दिल्ली के साकेत पुलिस स्टेशन में लड़की के अगवा होने की शिकायत दर्ज कराई थी। ऑटो रिक्शा ड्राइवर राजू करवादे महानगर से सटे वसई इलाके में स्टेशन के पास अपनी ऑटो लेकर खड़े थे। इसी दौरान एक लड़की उनके पास आई। लड़की ने उनसे पूछा कि क्या वे कही आसपास रहने की कोई जगह बता सकते है। राजू ने देखा कि लड़की नाबालिग दिख रही है। उन्होंने बातचीत आगे बढ़ाई और पूछा कि क्या उसके पास पहचान पत्र है। लडक़ी ने पहचान पत्र दिखाया तो उसकी उम्र सिर्फ 14 साल लिखी थी।

इसके बाद राजू ने लड़की को ऑटोरिक्शा में बिठाया और सीधे मानिकपुर पुलिस स्टेशन पहुंच गए। उन्होंने पुलिस वालों को मामले की जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भाऊसाहेब अहेर ने बताया कि लड़की को भरोसे में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि माता पिता उसे पढ़ाई करने के लिए लगातार कहते थे जिससे वह परेशान हो गई थी। जिसके बाद लड़की से उसके अभिभावकों का नंबर लेकर उनसे संपर्क किया गया। अभिभावक दिल्ली से हवाई जहाज से मुंबई और फिर मानिकपुर पुलिस स्टेशन पहुचे जिसके बाद लड़की को समझा बुझाकर अभिभावकों के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने सतर्कता दिखाकर नाबालिग को सुरक्षित परिवार से मिलाने वाले ऑटोरिक्शा ड्राइवर को सम्मानित भी किया।

 

Created On :   30 Jan 2022 6:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story