बड़ी डील के चलते हुआ है सुपर स्टोर में वाईन बेचने का फैसला, राऊत का जवाब

Due to the big deal, decision has been taken to sell wine in the super store -  Fadnavis
बड़ी डील के चलते हुआ है सुपर स्टोर में वाईन बेचने का फैसला, राऊत का जवाब
फडणवीस के गंभीर आरोप  बड़ी डील के चलते हुआ है सुपर स्टोर में वाईन बेचने का फैसला, राऊत का जवाब

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सुपर मार्केट और स्टोर में वाइन बेचने की अनुमति देने वाले राज्य सरकार के फैसले को लेकर विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने गंभीर आरोप लगाए हैं। शुक्रवार को फडणवीस ने दावा किया सरकार के इस फैसले के पीछ बड़ी डील हुई है। वाइन बनाने वाले एक बड़े उद्योगपति के साथ एक बैठक विदेश में हुई थी। हालांकि फडणवीस ने बैठक में शामिल होने वालों का नाम नहीं लिया। 

गोवा में फडणवीस ने कहा कि शिवसेना सांसद संजय राऊत बताएं कि सरकार ने क्या डील की है? किसका हित साधने के लिए यह फैसला लिया गया है? बैगर किसी का नाम लिए फडणवीस ने कहा कि कुछ लोगों ने शराब की कंपनियां और एजेंसी ली है। ऐसे लोगों के भले के लिए सरकार महाराष्ट्र को मद्यराष्ट्र बनाने की कोशिश की जा रही है। यह फैसला किसानों के हितों के लिए नहीं लिया गया है। फडणवीस ने कहा कि आठ साल पहले तत्कालीन सरकार ने इसी तरह का फैसला लेने का प्रयास किया था उस समय विपक्ष और समाजसेवी अन्ना हजारे ने इसका विरोध किया था। उसके बाद सरकार को प्रस्ताव वापस लेना पड़ा था। 

किसानों को होगा फायदाः संजय राऊत 

दूसरी ओर शिवसेना सांसद संजय राऊत ने सरकार के सुपर मार्केट और स्टोर में वाइन बेचने की मंजूरी देने के फैसले का बचाव किया है। राऊत ने कहा कि वाइन किसानों द्वारा उत्पादित फलों से तैयार की जाती है। सरकार ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले का विरोध करने वाले किसानों के शत्रू हैं। राऊत ने दावा किया कि फडणवीस सत्ता में रहने के दौरान एक ऐसा फैसला लेने वाले थे जिससे महाराष्ट्र मद्यराष्ट्र बन जाता। लेकिन उस समय शिवसेना ने उन्हें वह फैसला लेने से रोक दिया था। 

Created On :   28 Jan 2022 9:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story