सोहागपुर से मानपुर मार्ग पर अधूरे पुल के कारण आए दिन परेशान हो रहे वाहन चालक

Due to the incomplete bridge on the Sohagpur to Manpur road, the drivers are getting upset.
सोहागपुर से मानपुर मार्ग पर अधूरे पुल के कारण आए दिन परेशान हो रहे वाहन चालक
तीन साल में नहीं बने 6 पुल सोहागपुर से मानपुर मार्ग पर अधूरे पुल के कारण आए दिन परेशान हो रहे वाहन चालक

डिजिटल डेस्क,शहडोल। पुल निर्माण में सरकारी रवैये और लेटलतीफी का बड़ा उदाहरण सोहागपुर से मानपुर सडक़ पर निर्माणाधीन 6 पुलों का निर्माण है। 60 किलोमीटर की इस सडक़ का निर्माण मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन (एम पी आर डी सी) ने जून 2019 में पूरा कर लिया, लेकिन पुल का निर्माण पूरा नहीं होने के कारण वाहन चालकों की परेशानी कम नहीं हो रही है। इस मार्ग पर 22 करोड़ रुपए की लागत से 6 पुल निर्माण का ठेका श्रीराम कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला है। ठेका कंपनी को सभी पुलों का निर्माण मार्च 2022 में पूरा कर लेना था। पूर्णता अवधि बीत जाने के 10 माह बाद भी काम पूरा नहीं हुआ। खासबात यह है कि 4 पुल का निर्माण लगभग पूरा हो गया है, लेकिन पुल और सडक़ के बीच एप्रोच रोड की ड्राइंग मुख्य अभियंता (सीइ) पीडब्ल्यूडी भोपाल से पास नहीं होने के कारण काम आगे नहीं बढ़ रहा है। जानकर ताज्जुब होगा कि यह प्रक्रिया कई महीने से चल रही है।

शहडोल से सतना के लिए ज्यादा आवाजाही वाले इस मार्ग में पुल ही बड़ी समस्या

वाहन चालकों ने बताया कि शहडोल से सतना जाने के लिए यह सबसे कम दूरी का मार्ग है। इसमें शहडोल से मानपुर, पनपथा, बरही, मैहर से सतना की दूरी लगभग 220 किलोमीटर है। इसमें शहडोल से मानपुर के बीच 6 ब्रिज के साथ ही कुछ दिन पहले बरही से मैहर के बीच महानदी पर एक ब्रिज को जलसंसाधन विभाग द्वारा जर्जर घोषित कर दिए जाने के कारण वाहन चालकों की दिक्कतें बढ़ गई है। बरही में पुल जर्जर होने के कारण वाहन चालकों को 20 किलोमीटर ज्यादा दूरी तय करनी पड़ रही है।

यह है पुल निर्माण की स्थिति

एक पुल का निर्माण कार्य अभी शुरु हो रहा है। 

चरणगंगा नदी पर पुल का निर्माण अंतिम चरण में है।

मुडऩा, बदारी, बसार और गहिरा में स्ट्रेक्चर तैयार, एप्रोच रोड का इंतजार।

बांधवगढ़ के लिए पर्यटकों की पहली पसंद है यह मार्ग

संभाग मुख्यालय शहडोल से बांधवगढ़ जाने के लिए भी व्हाया मानपुर से बांधवगढ़ सडक़ पर्यटकों की पहली पसंद है। पर्यटकों का कहना है कि इस मार्ग पर पुल बन जाने के बाद एप्रोच रोड नहीं बनने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी बारिश के मौसम में होती है। वाहन चालकों को शहडोल के समीप मुडऩा नदी पर पानी भरने के कारण घंटों पानी उतरने का इंतजार करना पड़ता है।

-भोपाल से एप्रोच रोड की ड्राइंग मंजूर हो जाने की जानकारी मिली है। आदेश का इंतजार है। आदेश आते ही काम शुरु होगा। उम्मीद है कि मार्च माह तक पुल के सभी कार्य पूरे हो जाएंगे।

पीएस परिहार इइ पीडब्ल्यूडी ब्रिज
 

Created On :   20 Jan 2023 6:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story