Nagpur News: ओबीसी को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाएं सीएम फडणवीस, तायवाडे की भूमिका पहले जैसी नहीं

ओबीसी को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाएं सीएम फडणवीस, तायवाडे की भूमिका पहले जैसी नहीं
  • कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा-दूसरे शासनादेश से ओबीसी का नुकसान निश्चित
  • तायवाडे की भूमिका पहले जैसी नहीं

Nagpur News. ओबीसी आरक्षण को लेकर शंका-समाधान व्यक्त करने का दौर जारी है। सोमवार को विधानसभा के कांग्रेस पार्टी नेता विजय वडेट्टीवार ने रविभवन में ओबीसी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उसके बाद पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने ओबीसी आरक्षण को लेकर आशंका व्यक्त की। उन्होंने कहा- राज्य सरकार ने दूसरा शासनादेश जारी कर पात्र शब्द को हटवा दिया है। इस शासनादेश से ओबीसी का नुकसान निश्चित है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से निवेदन है कि ओबीसी को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाएं। राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ के संयोजक डॉ.बबनराव तायवाडे को लेकर वडेट्टीवार ने कहा कि डॉ.तायवाडे की भूमिका पहले जैसी नहीं है।

बैठक में बुलावा नहीं

मंगलवार को ओबीसी बहुजन कल्याण विभाग की ओर से मुंबई में बैठक आयोजित की गई है। ओबीसी कल्याण कल्याण मंत्री अतुल सावे ने विविध संगठनों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया है। उनमें राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ के संयोजक डॉ.बबनराव तायवाडे का भी समावेश है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ की ओर से नागपुर में 6 दिन तक अनशन किया गया था। ओबीसी पर अन्याय नहीं होने देने की मांग की गई थी। लेकिन मुंबई में मनोज जरांगे के नेतृत्व का मराठा आंदोलन समाप्त हुआ तो ओबीसी महासंघ का अनशन भी समाप्त हो गया। महासंघ की ओर से कहा गया कि राज्य सरकार का निर्णय स्वागत योग्य है। सरकार ने ओबीसी की 14 में से 12 मांगे मंजूर कर ली है। इस पूरे मामले पर वडेट्टीवार ने कहा- ओबीसी को लेकर मुंबई में बैठक के लिए हमें नहीं बुलाया गया है। हो सकता है सरकार ने उनके लिए प्रो अर्थात उनके समर्थक संगठनों को बुलाया होगा। ओबीसी महासंघ के डॉ.बबनराव तायवाडे की पहले जो भूमिका थी वह अब नहीं दिखती है। वे किस चष्में से देखते हैं, वे ही जानें। आनेवाले दिनाें में सत्यता सामने आएगी। हमने मराठा आरक्षण का कभी भी विरोध नहीं किया है। हमारी मांग है कि मराठा को ओबीसी वर्ग में आरक्षण न दिया जाए। मराठा आरक्षण को लेकर सरकार ने दूसरा शासनादेश जारी किया है, उसपर अमल होगा तो प्रत्येक क्षेत्र के मराठा ओबीसी में आएंगे। ओबीसी को लेकर मंत्री छगन भुजबल व लक्ष्मण हाके ने मुंबई में बैठक बुलायी है। उसका आमंत्रण मिला है। हम भुजबल के मत से सहमत है।

तेलंगाना समान आरक्षण

वडेट्टीवार ने कहा कि तेलंगाना में जाति संख्या के आधार पर आरक्षण दिया गया है। महाराष्ट्र में भी तेलंगाना के समान आरक्षण क्यों नहीं िदया जा रहा है। हैदराबाद गैजेट में 9 लाख कुनबी है। लेकिन उसमें किसी का नाम नहीं है। कुनबी व मराठा खोज का विषय है।

Created On :   8 Sept 2025 9:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story