Nagpur News: एम्प्रेस मिल की पुरानी दीवार ढही, कई वाहन क्षतिग्रस्त, गांधीबाग जोन से रिस्क्यू ऑपरेशन जारी

एम्प्रेस मिल की पुरानी दीवार ढही, कई वाहन क्षतिग्रस्त, गांधीबाग जोन से रिस्क्यू ऑपरेशन जारी
  • रिस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी
  • 16 फीट ऊंची एम्प्रेस मिल की पुरानी दीवार ढह गई

Nagpur News. शहर के बजरिया परिसर के मारवाड़ी चाल स्थित एम्प्रेस सिटी की करीब 150 साल पुरानी दीवार रविवार की रात करीब 11.30 बजे ढह गई। दीवार के ढहने से 3 कार बुरी तरह से दब गई, जबकि कई अन्य कारों को भी नुकसान हुआ है। करीब 16 फीट ऊंची दीवार के ढहने के तत्काल बाद मुख्य अग्निशमन अधिकारी तुषार बाराहाते ने मनपा के कंट्रोल रूम को सूचना दी। इस सूचना के बाद मनपा के गंजीपेठ के अग्निशमन अधिकारी सैय्यद अली शेख के नेतृत्व में गंजीपेठ और कॉटन मार्केट के दो वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया, लेकिन मलबे में कार के दबे होने के चलते अंधेरे में कोई भी रिस्क्यू आपरेशन नहीं किया जा सका है। इस घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है।

बजरिया स्थित मारवाड़ी चाल में रविवार की रात करीब 11.30 बजे 16 फीट ऊंची एम्प्रेस मिल की पुरानी दीवार ढह गई। दीवार के ढहने से दो कार दबने से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, एक कार का आधा हिस्सा और नंबर प्लेट एमएच-31-एएस-5319 नजर आ रहा है, जबकि अन्य दो कार के बुरी तरह से दब जाने से केवल छत का हिस्सा दिख रहा है। इसके अलावा कई अन्य कार को भी नुकसान हुआ है। लंबे समय से परिसर के अपार्टमेंट के नागरिक इस जगह पर अपने चार पहिया वाहनों को पार्किंग में लगा रहे है। सोमवार की दोपहर तक कार मालिकों की जानकारी नहीं मिल पाई है। संभावना है कि कार को पार्किंग में रखकर अन्य शहर में चले गए हो। ऐसे में यातायात विभाग वाहनचालकों के मालिकों का पता करने की कोशिश की जा रही है।

रिस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी

रविवार की रात को मनपा के गांधीबाग जोन और अग्निशमन विभाग से इलाके का निरीक्षण किया गया, लेकिन मलबे को हटाने के लिए जेसीबी और पोकलेन की जरूरत होने के चलते मलबा नहीं हटाया गया। सोमवार को गांधीबाग जोन के उपायुक्त गणेश राठौड़ के नेतृत्व में कार्यकारी अभियंता गिरीश लिखार, उप अभियंता संजय इंगले, जोनल अधिकारी सुरेश खरे, स्वच्छता निरीक्षक विपिन समुद्रे, कनिष्ठ अभियंता तायडे ने राहत कार्य आरंभ किया। मलबा को हटाने के लिए 1 पोकलेन, जेसीबी समेत दो टिप्पर को लगाया गया है। घटनास्थल पर महावितरण कंपनी, यातायात पुलिस और गणेशपेठ पुलिस स्टेशन के बंदोबस्त को लगाया गया है।

Created On :   8 Sept 2025 6:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story