Beed News: पुलिस थाने के सामने बैनर पर कराड की तस्वीर, जिलाधिकारी के आदेश का उल्लंघन

पुलिस थाने के सामने बैनर पर कराड की तस्वीर, जिलाधिकारी के आदेश का उल्लंघन
  • प्रशासन की भूमिका पर सवाल
  • बैनर परली शहर और संभाजी नगर पुलिस स्टेशन के ठीक सामने लगाए

Beed News. ज़िले के कलेक्टर विवेक जॉनसन ने 10 अगस्त को आदेश जारी कर स्पष्ट किया था कि किसी भी बैनर या होर्डिंग पर अपराधियों की तस्वीरें या अनाधिकृत संदेश प्रकाशित नहीं किए जाएंगे। इसके बावजूद परली शहर में इस आदेश का खुला उल्लंघन सामने आया है। 8 सितंबर को सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड के मुख्य आरोपी वाल्मिक कराड की तस्वीर ईद-ए-मिलाद की शुभकामनाओं वाले बैनरों पर छपी नज़र आई।

बैनर परली शहर और संभाजी नगर पुलिस स्टेशन के ठीक सामने लगाए

हैरानी की बात यह है कि यह बैनर परली शहर और संभाजी नगर पुलिस स्टेशन के ठीक सामने लगाए गए थे। इतना ही नहीं, नगर परिषद का कार्यालय भी इस स्थान से कुछ ही दूरी पर है। इन बैनरों पर कराड की तस्वीर के साथ राज्य के पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे की तस्वीर भी छपी है। वहीं, एक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के युवा नेता का नाम शुभचिंतक के रूप में दर्ज किया गया है।

प्रशासन की भूमिका पर सवाल

कलेक्टर के आदेश में साफ कहा गया था कि सामाजिक सौहार्द और क़ानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बैनरों पर छपने वाले पाठ और तस्वीर की पहले पुष्टि ज़रूरी है, साथ ही अनधिकृत होर्डिंग्स पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। अब सवाल उठ रहा है कि ज़िला प्रशासन इस उल्लंघन पर क्या कदम उठाएगा।

Created On :   8 Sept 2025 8:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story