- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- कार को मारी ठोकर, पोल को तोड़ा और...
कार को मारी ठोकर, पोल को तोड़ा और फिर 2 दुकानों में घुस कर पलट गया बेलगाम बल्कर

डिजिटल डेस्क सतना। शहर के अंदर नेशनल हाइवे पर यहां सर्किट हाउस चौक पर रविवार-सोमवार की दरमियानी रात एक बेलगाम बल्कर पीबी 13 एडब्ल्यू 6467 ने पहले एक कार एमपी 19 सीसी 0963 को जोरदार ठोकर मारी और फिर 11 केवी पावर लाइन को तोड़ते हुए 2 दुकानों में घुस कर पलट गया। गनीमत थी कार चला रहा युवक बाल-बाल बच गया,लेकिन 11 केवी पावर लाइन के पोल को तोड़ता हुआ बेलगाम बल्कर पलट गया। इस सड़क दुर्घटना के कारण स्मार्ट सिग्नल बंद हो गए और एक ओर यातायात पूरे दिन ठप्प रहा। शहर की व्यस्ततम चौक पर पलटे इस बल्कर में लूज सीमेंट लोड था। तेज रफ्तार यह माल वाहक सर्किट हाउस चौक से सेमरिया
चौक की ओर जा रहा था।
अस्पताल से गायब हो गए ड्राइवर और क्लीनर
सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि रविवार-सोमवार की दरमियानी रात तकरीबन रात साढ़े 12 बजे के करीब नाइट कफ्र्यू के कारण सूनी सड़क पर तेज रफ्तार बल्कर पीबी 13 एडब्ल्यू 6467 ने कार नंबर एमपी 19 सीसी 0963 पर जोर की ठोकर मारी। ठोकर इतनी जोर की थी कि कार के दाहिने हिस्से के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार 28 वर्षीय राहुल खिलवानी की जान तो बच गई मगर उन्हें घातक अंदरुनी चोंटे आईं। उधर, बल्कर यहीं नहीं थमा स्पीड इतनी ज्यादा थी कि बल्कर सामने लगे विद्युत कंपनी के 11 केवी रेल पोल को तोड़ता हुआ एक आटो मोबाइल और मेडिकल शॉप में घुसकर पलट गया। गनीमत थी दुकानों के अंदर कोई नहीं था। घटना की खबर पर मौके पर पहुंची पुलिस पार्टी ने बल्कर में फंसे ड्राइवर और क्लीनर को अस्पताल ले गई। सोमवार की सुबह ड्राइवर के साथ क्लीनर भी अस्पताल से गायब हो गया। कार मालिक की शिकायत पर सिटी कोतवाली में आईपीसी की धारा- 279 और 337 के तहत अपराध कायम किया गया है।
17 घंटे बंद रहा पुष्करणी फीडर
सर्किट हाउस चौक में लगा पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का 11 केवी रेल पोल टूटने से शहर के पुष्करणी फीडर बंद हो गया। जिससे जिला अस्पताल, स्टेशन रोड और बम्हनगवां इलाके अंधेरे में चले गए। आपूर्ति को बहाल करने में कंपनी के मेंटीनेंस अमले को 17 घंटे लग गए। सोमवार को घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद सिटी डिवीजन के डीई राज पांडेय के मुताबिक बल्कर की इस चोट से विद्युत कंपनी को लगभग 80 हजार रुपए की क्षति हुई है। डीई की ओर से भी सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई है। आटो मोबाइल शॉप के संचालक वैभव प्रताप सिंह और मेडिकल स्टोर के संचालक राधा कृष्ण महाजन को भी लाखों का नुकसान हुआ है।
Created On :   13 April 2021 7:29 PM IST