- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- तिलवारा पुल की रेलिंग तोड़कर लटक...
तिलवारा पुल की रेलिंग तोड़कर लटक गया डम्पर - गिट्टी लोडकर शहर आते समय ओवरटेक करते हुआ हादसा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । तिलवारा थाना क्षेत्र में सुबह मानेगाँव से गिट्टी लोडकर शहर आ रहा एक डम्पर तेज गति से भागते हुए तिलवारा पुल के ऊपर पहुँचा और आगे जा रहे हाइवा को ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर रेलिंग को तोड़ता हुआ लटक गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डम्पर का केबिन रेलिंग को तोड़कर नीचे हवा में लटक गया और पीछे का हिस्सा रेलिंग में फँस गया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
इस संबंध में टीआई सतीश पटैल ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि तिलवारा के पुराने पुल से शहर की ओर आ रहा डम्पर क्रमांक एमपी 20 जीए 2900 का चालक संजय काछी मानेगाँव से गिट्टी लोडकर शहर की ओर आ रहा था। सुबह 9 बजे के करीब डम्पर जैसे ही तिलवारा पुल के ऊपर पहुँचा उसके आगे एक हाइवा जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाइवा को ओवरटेक करने की कोशिश में डम्पर अनियंत्रित हो गया। पुलिस ने पुल के बाहर हवा में लटक रहे केबिन में फँसे चालक को किसी तरह बाहर निकाला उसके बाद क्रेन की मदद से काफी मशक्कत के बाद डम्पर को खींचकर पुल पर लाया गया। इस घटनाक्रम के चलते करीब डेढ़ से दो घंटे तक पुल पर आवागमन प्रभावित रहा। उधर पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Created On :   28 Oct 2020 1:56 PM IST