- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- स्नेह नगर की टूटी पुलिया पर फँसा...
स्नेह नगर की टूटी पुलिया पर फँसा डम्पर, हजारों लोगों की हो गई मुसीबत
नाले में पानी का प्रवाह रुका, कई जगह भरा पानी, अंतत: चालक पर मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क जबलपुर । स्नेह नगर को स्टेट बैंक कॉलोनी से जोडऩे वाली सड़क पर बनी पुलिया इतनी जर्जर हो गई थी िक बुधवार को उसमें एक डम्पर फँस गया। डम्पर का बोझ कमजोर पुलिया सहन न कर सकी और पहले चका फँसा इसके बाद डम्पर एक तरफ झुकता ही चला गया, जिसके कारण उसमें भरी गिट्टी गिर गई और नाले के पानी की आवाजाही रुक गई। डम्पर फँसने से सड़क पर जाम की नौबत आ गई जिससे हजारों लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। वहीं गंदा पानी भी आसपास के क्षेत्रों में भरने लगा। कॉलोनी वासियों का कहना है िक इस क्षेत्र की करीब 4 पुलिया बेहद क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं और ऐसे हादसे लगातार होने की आशंका है। बताया जाता है िक लेबर चौक के थोड़ा आगे स्नेह नगर नाले पर बनी पुलिया में डम्पर क्रमांक एमपी 20 जीए 4543 सुबह के वक्त फँस गया। चूँकि पुलिया बेहद जर्जर थी और उस पर भारी भरकम डम्पर निकला तो पुलिया पर बना लैंटर धंस गया, जिससे डम्पर उसमें फँसता ही चला गया। सड़क पर जाम लगने लगा जिससे लोग आक्रोशित हो उठे और डम्पर चालक पर कार्रवाई की माँग करने लगे। इस दौरान विकास समिति स्नेह नगर के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुँच गए और सूचना िनगम के अधिकारियों को दी गई तब जाकर डम्पर को निकालने की व्यवस्था की गई। समिति के विनोद दुबे ने बताया िक स्नेह नगर, स्टैट बैंक कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों में करीब 4 पुलिया ऐसी हैं जो बेहद जर्जर हो चुकी हैं जिनकी जल्द ही मरम्मत कराई जानी चाहिए। इसके साथ ही मुख्य मार्ग पर बनाया गया नाला भी कई जगह से खुला हुआ है जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है। दूसरी तरफ इस मामले की शिकायत थाने तक पहुँच गई। पुलिस ने डंपर मालिक की पतासाजी शुरू कर दी है।
Created On :   5 Aug 2021 4:25 PM IST