डम्पर पर बकाया था 4.39 लाख रुपए का टैक्स

Dumper was owed tax of Rs 4.39 lakh
डम्पर पर बकाया था 4.39 लाख रुपए का टैक्स
डम्पर पर बकाया था 4.39 लाख रुपए का टैक्स

डिजिटल डेस्क जबलपुर । आरटीओ ने सोमवार को एक ऐसे डम्पर को जब्त किया है, जिस पर 4 लाख 39 हजार 248 रुपए का टैक्स बकाया था। तीन डम्परों को जब्त कर बकाया टैक्स की वसूली की गई और एक ओवरलोड डम्पर के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है।  आरटीओ संतोष पॉल ने बताया कि सोमवार को अंधमूक बायपास चौक पर डम्पर क्रमांक एमपी-20-एचबी-4220 को जब्त किया गया, इस डम्पर पर 4 लाख 39 हजार 248 रुपए का टैक्स बकाया था। इसी तरह गोरा बाजार में दो डम्पर जब्त किए गए। डम्पर क्रमांक एमपी-53-जीए-1732 पर 80 हजार 410 रुपए और डम्पर क्रमांक एमपी-20-जी-9417 पर 1 लाख 23 हजार 804 रुपए का टैक्स बकाया था। मानेगाँव बरगी में डम्पर क्रमांक एमपी-20-एचबी-5874 को ओवरलोड होने पर जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
 

Created On :   31 Dec 2019 1:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story