सैर-सपाटे के दौरान रास्ते में पडऩे वाले एटीएम को निशाना बनाकर उड़ाते थे रकम

During the excursion, he used to blow money by targeting the ATMs lying on the way.
सैर-सपाटे के दौरान रास्ते में पडऩे वाले एटीएम को निशाना बनाकर उड़ाते थे रकम
सैर-सपाटे के दौरान रास्ते में पडऩे वाले एटीएम को निशाना बनाकर उड़ाते थे रकम

एटीएम से 46 लाख किए पार, आरोपी बीटेक के छात्रोंं को भेजा गया जेल
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
 हुनरमंदी दिखाकर एटीएम से रकम उड़ाने वाले बीटेक के तीनों छात्रों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहाँ से उन्हें जेल भेजा गया है। जानकारों के अनुसार पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पिछले तीन वर्ष में एटीएम से चोरी करने की सौ से अधिक वारदातें की हैं। वारदात के बाद तीनों साथी रकम को आपस में बाँट लेते थे। आरोपियों ने इस बात का खुलासा किया कि वे कार लेकर सैर-सपाटा करते हुए एक राज्य से दूसरे राज्य पहुँच जाते थे और रास्ते में एटीएम पडऩे पर रकम निकालकर आगे बढ़ जाते थे।  ज्ञात हो कि संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में विगत 1 जून को दो एटीएम से 87 हजार रुपये चोरी होने के मामले  में पुलिस ने लखनऊ की इंट्रीगल यूनिवर्सिटी में बीटेक कर रहे छात्रों विजय यादव कानपुर, गगन कटियार वाराणसी और अजीत सिंह को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उनके द्वारा मध्य प्रदेश सहित एक दर्जन प्रदेशों में एटीएम से चोरी करने की सौ से अधिक वारदात करना व 46 लाख रुपये चोरी करना उजागर हुआ था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया वहाँ से उन्हें जेल भेजा गया। 
कई राज्यों को भेजी सूचना 
संजीवनी नगर थाना प्रभारी भूमेश्वरी चौहान ने बताया कि एटीएम से चोरी करने वाले छात्रों द्वारा जिन-जिन राज्यों में चोरी की वारदात करना बताया गया है उन राज्यों की पुलिस को सूचना भेजी गई है, वहीं पकड़े गये आरोपियों से संबंधित जानकारी के साथ पत्र भी प्रेषित किया जा रहा है। 
दो-तीन बार उपयोग करते थे एटीएम 
 जाँच में पता चला कि आरोपियों द्वारा अपने परिचितों व गरीबों से उनके एटीएम कार्ड किराए पर लिए जाते थे। उन एटीएम कार्ड से वे पैसे निकालते समय मशीन में पेचकस फँसाकर  ट्रांजेक्शन ब्रेक करके चिमटी की मदद से मशीन से रुपये खींचकर निकालते थे। 
 

Created On :   11 Jun 2021 5:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story