- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रात के वक्त बंदरों ने बच्चों...
रात के वक्त बंदरों ने बच्चों को दौड़ाकर काटा, बस्ती में हंगामा - सीएम हेल्पलाइन में शिकायत से भी कोई समाधान नहीं
डिजिटल डेस्क जबलपुर । गढ़ा क्षेत्र में उत्पाती बंदरों ने वर्षों से लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। हर दिन इनके द्वारा किसी न किसी व्यक्ति को अपना निशाना बनाया जाता है। गत दिवस आनंद कुंज क्षेत्र में अतुल दुबे के 9 वर्षीय पुत्र को रात के वक्त घर केे सामने बंदरों ने काट दिया। इसी तरह एक अन्य बच्चे पर घर के आँगन में हमला कर घायल कर दिया। इस इलाके में ऐसी घटनाएँ अब आम हैं। हर दिन बंदर किसी न किसी को अपना निशाना बनाकर घायल कर रहे हैं। सर्दियों के समय रात के समय भी बंदर लोगों पर हमला कर रहे हैं। हालात यह हैं कि बंदरों को भगाने के लिए पटाखे फोड़कर इनसे किसी तरह बच रहे हैं। कई बार तो बंदर इतना ज्यादा परेशान कर देते हैं कि घण्टों हंगामा मचा रहता है।
क्षेत्रीय नागरिकों लालू श्रीवास्तव, आलोक उपाध्याय, देवेन्द्र सिपाहा, एमए खान, सुरेश उपाध्याय कहते हैं कि सीएम हेल्प लाइन में लोगों ने शिकायत की जिसमें बंदरों को पकडऩे की गुहार लगाई गई, लेकिन इस शिकायत पर भी किसी तरह का समाधान न निकल सका। सीएम हेल्प लाइन से उत्तर मिल रहा है कि आपकी समस्या का समाधान हो चुका है, पर बस्ती में किसी तरह की राहत नहीं है। लगातार क्षेत्र के लोग जिम्मेदार अधिकारियों तक समस्या बता रहे हैं, पर किसी तरह भी समस्या का हल नहीं निकल रहा है।
Created On :   17 Jan 2021 5:23 PM IST