- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ऑनलाइन सुनवाई के दौरान जज-कोर्ट को...
ऑनलाइन सुनवाई के दौरान जज-कोर्ट को लेकर वकील ने कहीं अशोभनीय बातें, हाईकोर्ट ने लगाई फटकार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने न्यायालय व न्यायाधीश के खिलाफ बोलने वाले एक वकील को कड़ी फटकार लगाई है। वकील ने जब कोर्ट व न्यायाधीश को लेकर अशोभनीय बात कही तो उन्हें इस बात का आभास नहीं था कि उनका माइक्रोफोन चालू था। वकील के इस अशिष्ट बर्ताव से खिन्न न्यायमूर्ति सारंग कोतवाल ने कहा कि यदि आप व्यवस्था का का सम्मान करेंगे तो ही आपको सम्मान मिलेगा।
ऑनलाइन सुनवाई के दौरान युवा वकील ने कहा कि ‘देखो न्यायमूर्ति कोतवाल के कोर्ट कक्ष में कितनी भीड़ है। फिर भी ऑनलाइन सुनवाई हो रही है।’ वकील ने जब यह बात कही तो उस समय न्यायमूर्ति के कोर्ट में सरकारी वकील, पुलिस कांस्टेबल और कुछ अन्य वकील उपस्थित थे। हालांकि कोरोना के चलते हाईकोर्ट में ऑनलाइन सुनवाई चल रही है। अदालत की अनुमति के बिना कोर्ट कक्ष में कोई नहीं आ सकता है।
युवा वकील की इस बात से नाराज न्यायमूर्ति ने कोर्ट के अधिकारी को वकील के बारे में पता लगाने को कहा। इसके बाद कोर्ट को पता चला कि युवा वकील को वकालत के पेशे में आए अभी एक साल ही हुआ है। इस पर न्यायमूर्ति ने कहा कि यह मेरा विशेषाधिकार है कि मैं किसे अपने कोर्ट कक्ष में प्रवेश की अनुमति देता हूं। कोर्ट के आदेश पर युवा वकील दोबारा ऑनलाइन न्यायमूर्ति के सामने उपस्थित हुआ। इस दौरान वकील ने कोर्ट से अपने कथन के लिए क्षमा मांगी। इस पर न्यायमूर्ति ने वकील को कहा कि कानूनी ज्ञान से ज्यादा जरुरी है कि आप यह सीखों की कैसे कोर्ट के सामने उपस्थित होना है और कैसे कोर्ट को संबोधित करना है। यह बात अपने सहकर्मी व वरिष्ठों से सीखो। न्यायमूर्ति ने युवा वकील के माफी को अस्वीकार कर दिया और सुनवाई से दूर होने को कहा।
Created On :   26 July 2021 8:48 PM IST